Shilpi Raj ने Ankush Raja से कहा 'हमके दुल्हिन बनालS', मचा हंगामा
Advertisement
trendingNow11025539

Shilpi Raj ने Ankush Raja से कहा 'हमके दुल्हिन बनालS', मचा हंगामा

अंकुश राजा और शिल्पी राज (Ankush Raja, Shilpi Raj) का वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इन दोनों की जोड़ी ने एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरा है. इनके गाने और वीडियो सोशल मीडिया पर वैसे भी वायरल होते रहते हैं. अंकुश राजा और शिल्पी राज के गाने फिर से वायरल हो रहे हैं.

Shilpi Raj ने Ankush Raja से कहा 'हमके दुल्हिन बनालS', मचा हंगामा

Patna: अंकुश राजा और शिल्पी राज (Ankush Raja, Shilpi Raj) का वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इन दोनों की जोड़ी ने एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरा है. इनके गाने और वीडियो सोशल मीडिया पर वैसे भी वायरल होते रहते हैं. अंकुश राजा और शिल्पी राज के गाने फिर से वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में इन दोनों का गाना 'हमके दुल्हिन बनालS'(Humke Dulhin Banala) ने तहलका मचा दिया है. भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri cinema) में अपनी आवाज से धमाल मचा चुके अंकुश राजा (Ankush Raja)और सिंगिंग सेनसेशन शिल्पी राज (Shilpi Raj) के गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. 

अंकुश राजा और शिल्पी राज की आवाज के दीवाने करोड़ों की संख्या में हैं. इन दोनों की आवाज में ऐसा जादू है कि एक बार आपने सुन लिया तो फिर अपने आप को रोक पाना मुश्किल है. अंकुश राजा और शिल्पी राज के गाने की दीवानगी की बात करें तो फैंस उनके गानों के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से करते हैं. वहीं इस वीडियो में अंकुश राज के साथ खूबसूरत हसीना पल्लवी गिरी (Pallavi Giri) की अदाएं आपके पसीने छुड़ा देगी.

अंकुश राजा और शिल्पी राज का  गाना  'हमके दुल्हिन बनालS'(Humke Dulhin Banala) रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है. इस गाने का वीडियो आपके पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. इस गाने के वीडियो में अंकुश राजा का चॉकलेटी लुक और पल्लवी गिरी (Pallavi Giri) की हॉट अदाएं आपके अंदर का तापमान बढ़ा देंगी. अंकुश राजा और शिल्पी राज का यह गाना Ankush Raja Official के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है. जो एक बार फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को यहां 639,015  से ज्यादा बार देखा गया है और इसे 33 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 

ये भी पढ़ें- Neelkamal Singh और Priyanka Singh का हॉट गाना 'पानी में जवानी' मचा रहा गर्दा

इस वीडियो को पसंद करनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इस वीडियो को देखकर आप बॉलीवुड के मसाला गानों वाले वीडियो को भूल जाएंगे. इस वीडियो में पल्लवी गिरी (Pallavi Giri) ने अपनी अदाओं से यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया है. इस गाने के बोल  Bos Rampuri ने लिखा है. वहीं इसका संगीत Arya sharma ने दिया है. इस वीडियो को डायरेक्ट किया है Goldy Jaiswal, Boby Jaikson ने. इस गाने के वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 

Trending news