Neelkamal Singh और Priyanka Singh का हॉट गाना 'पानी में जवानी' मचा रहा गर्दा
Advertisement
trendingNow11025519

Neelkamal Singh और Priyanka Singh का हॉट गाना 'पानी में जवानी' मचा रहा गर्दा

नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह (Neelkamal Singh, Priyanka Singh) का इन दिनों सोशल मीडिया पर कब्जा हो गया है. इन दोनों की जोड़ी ने एक बार फिर से बवाल मचा रखा है. इनके गाने और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह के गाने फिर से वायरल हो रहे हैं.

Neelkamal Singh और Priyanka Singh का हॉट गाना 'पानी में जवानी' मचा रहा गर्दा

Patna: नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह (Neelkamal Singh, Priyanka Singh) का इन दिनों सोशल मीडिया पर कब्जा हो गया है. इन दोनों की जोड़ी ने एक बार फिर से बवाल मचा रखा है. इनके गाने और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह के गाने फिर से वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में इन दोनों का गाना 'पानी में जवानी' (Pani mein Jawani) ने तहलका मचा दिया है. भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri cinema) में अपनी आवाज से धमाल मचा चुके नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh)और फेमस सिंगर प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) के गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. 

नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह की आवाज के दीवाने करोड़ों की संख्या में हैं. इन दोनों की आवाज में ऐसा जादू है कि एक बार आपने सुन लिया तो फिर अपने आप को रोक पाना मुश्किल है. नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह के गाने की दीवानगी की बात करें तो फैंस उनके गानों के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से करते हैं. वहीं इस वीडियो में नीलकमल सिंह के साथ सृष्टि उत्तराखंडी (Shrishti Uttrakhandi) की अदाएं आपके पसीने छुड़ा देगी.

नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह का  गाना 'पानी में जवानी' (Pani mein Jawani) रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है. इस गाने का वीडियो आपके पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. इस गाने के वीडियो में नीलकमल सिंह का दबंग अंदाज और सृष्टि उत्तराखंडी (Shrishti Uttrakhandi) की हॉट अदाएं आपके अंदर का तापमान बढ़ा देंगी. नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह का यह गाना Neelkamal Singh Official के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है. जो एक बार फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को यहां 470,757  से ज्यादा बार देखा गया है और इसे 26 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 

ये भी पढ़ें- Kunal Tiwari और Kajal Yadav की फिल्म 'MAINE DIL TUJHKO DIYA' का ट्रेलर रिलीज

इस वीडियो को पसंद करनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इस वीडियो को देखकर आप बॉलीवुड के मसाला गानों वाले वीडियो को भूल जाएंगे. इस वीडियो में सृष्टि उत्तराखंडी (Shrishti Uttrakhandi) ने अपनी अदाओं से यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया है. इस गाने के बोल  Ashutosh Tiwari ने लिखा है. वहीं इसका संगीत Arya sharma ने दिया है. इस वीडियो को Sandy Jhon ने कोरियोग्राफ किया है. वहीं वीडियो को डायरेक्ट किया है Pawan Pal ने. इस गाने के वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 

Trending news