Bhojpuri Holi Song: अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) और समर सिंह (Samar Singh) का नया म्यूजिक अल्बम रिलीज हो चुका है. गाना 'हमरा जस जवान' (Hamra Jass Jawaan) सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. गाने को लाखों बार देखा जा चुका है.
Trending Photos
नई दिल्ली: होली (Holi 2021) जैसे-जैसे नजदीक आ रही है भोजपुरी इंडस्ट्री में भी होली सॉन्ग की बाढ़ आ गई है. खेसारी लाल यादव, निरहुआ, अरविंद अकेला हों या राकेश शर्मा सभी भोजपुरी होली गीत (Bhojpuri Holi Song) रिलीज कर रहे हैं. ऐसे में अब भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) और समर सिंह (Samar Singh) का नया म्यूजिक अल्बम भी रिलीज हो चुका है. यह रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस अलब्म का गाना 'हमरा जस जवान' (Hamra Jass Jawaan) सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
इस गाने 'हमरा जस जवान' (Hamra Jass Jawaan) का वीडियो भी लोगों को पसंद आ रहा है. इसमें अंतरा सिंह प्रियंका डेनिम लुक में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. जींस और शॉर्ट जैकेट में उनका लुक गजब ढा रहा है.
इस वीडियो में प्रियंका और समर सिंह की जोड़ी में कमाल की केमिस्ट्री नजर आ रही है. वीडियो जब शुरू होता है तब अंतरा कुछ लड़कों के साथ नजर आती हैं. वो लड़के उन्हें चारों ओर से होली खेलने के लिए रोकते हैं और इसके बाद सामने आते हैं कूल अंदाज वाले समर सिंह.
बता दें कि इस होली वाले रोमांटिक वीडियो को 28 फरवरी 2021 को Worldwide Records Bhojpuri ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था. जो अब जमकर वायरल हो चुका है. गौरतलब है कि इस गाने में अंतरा सिंह प्रियंका और समर सिंह ने आवाज भी दी है. इस गाने के बोल कुंदन प्रीत ने लिखे हैं और म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है.
इसे भी पढ़ें: Arvind Akela Kallu के गीत 'लागता इंजेक्शन होली में' ने उड़ाया गर्दा, देखें VIDEO