जब खेसारीलाल यादव की इन बातों से शरमा गई यह एक्ट्रेस, इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है यह VIDEO
Advertisement
trendingNow1407516

जब खेसारीलाल यादव की इन बातों से शरमा गई यह एक्ट्रेस, इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है यह VIDEO

3 जून को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

'दबंग सरकार' में नजर आएंगे खेसारीलाल यादव (फोटो साभार- वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव एक अभिनेता के साथ-साथ एक मशहूर गायक भी हैं और आए दिन वह स्टेज शो भी करते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में एक स्टेज शो किया, जहां उनके साथ स्टेज पर भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे भी थीं. इस दौरान उन्होंने गाना गाते हुए निशा से कहा, 'तुम्हें बहुत पसीना चल रहा है, थोड़ा ठंडा पानी भी पिया करो'. इस बात पर निशा स्टेज पर ही शरमाने लगी. बता दें, 3 जून को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

भोजपुरी पाठकों के लिए विशेष. 'काका के ठीहा' : काम अतना बा कि कवनो काम नइखे होत

'दबंग सरकार' में नजर आएंगे खेसारी लाल
बता दें, खेसारीलाल यादव जल्द ही फिल्म 'दबंग सरकार' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर खेसारीलाल यादव के फैन्स काफी उत्साहित हैं. हाल ही में इस फिल्म के नए टीजर को भी रिलीज कर दिया गया है और फिल्म के इस टीजर में एक हसीना हाथ में बंदूक लिए नजर आ रही हैं. टीजर में आकांक्षा अवस्थी भी नजर आ रही हैं. 'दबंग सरकार' को भोजपुरी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. इस फिल्म के लिए खेसारीलाल यादव ने जमकर पसीना बहाया है और मस्कुलर बॉडी बनाई है. 

आकांक्षा और दीपिका त्रिपाठी  के साथ धूम मचाएंगे खेसारीलाल
आपको बता दें, 'दबंग सरकार' में खेसारीलाल के साथ आकांक्षा अवस्थी और दीपिका त्रिपाठी लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म के दो गानों में एक्ट्रेस काजल राघवानी स्पेशल अपीयरेंस देते हुए नजर आएंगी. काजल ने कुछ वक्त पहले ही इन गानों की शूटिंग की है और शूटिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'मैंने अपना शत प्रतिशत उनको दिया. मुझे खुशी है कि वह एक लाजवाब फिल्‍म लेकर आ रहे हैं. उम्‍मीद करती हूं फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ सुपर डूपर हिट हो.' 

मालूम हो कि ‘दबंग सरकार’ की शूटिंग लखनऊ के विभिन्‍न खूबसूरत लोकेशन पर पूरी हो चुकी है और अब यह पोस्‍ट प्रोडक्‍शन फेज में है. हाल ही में निर्देशक योगेश राज मिश्रा ने कहा, "यह फिल्‍म भोजपुरी इंडस्‍ट्री में काफी कुछ बदलने वाली है. फिल्‍म काफी अच्‍छी बनी है, जो लोगों को खूब इंटरटेन करेगी. फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ लोगों के बीच भोजपुरी के लिए सकारात्‍मक सोच लाने की कोशिश है." फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ का म्‍यूजिक और सेटेलाइट राइट यशी फिल्‍म्‍स ने खरीदा है. यशी फिल्‍म्‍स के यू-ट्यूब चैनल पर एक सप्‍ताह के अंदर फिल्‍म का ऑडियो सॉन्ग भी रिलीज किया जाएगा. ये जानकारी भी योगेश मिश्रा ने दी और कहा कि आने वाले दिनों उनके फ्यूचर प्रोजेक्‍टस की जानकारी बाबा बवाली यू-ट्यूब चैनल के जरिए लोगों को मिल सकेगी. 

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news