सलमान खान और रानी मुखर्जी के गाने 'ओ प्रिया ओ प्रिया' पर त्रिशा कर मधु ने दिखाया कमाल का एक्सप्रेशन
Advertisement
trendingNow1985170

सलमान खान और रानी मुखर्जी के गाने 'ओ प्रिया ओ प्रिया' पर त्रिशा कर मधु ने दिखाया कमाल का एक्सप्रेशन

त्रिशा ने इंस्टाग्राम (Istagram) पर वापसी करते हुए एक रील पोस्ट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने सलमान खान (salman Khan) और रानी मुखर्जी (rani mukherjee) के गाने 'ओ प्रिया ओ प्रिया' पर अपने कमाल के एक्सप्रेशन दिखाए.

त्रिशा ने इंस्टाग्राम (Istagram) पर वापसी करते हुए एक रील पोस्ट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.

Patna:त्रिशा कर मधु (Trisha kar Madhu) इंस्टाग्राम पर वापस आ गई हैं, और प्रशंसकों के साथ दिलचस्प वीडियो साझा करती हैं. अपने निजी एमएमएस (MMS)के इंटरनेट पर वायरल (Trisha kar Madhu video viral) होने के बाद अभिनेत्री सोशल मीडिया से दूर हो गई थीं.

यह भी पढ़ें- पवन सिंह का जोरदार धमाका, सॉन्ग के टीजर पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज, जानें किसे कांटा लगा

त्रिशा ने इंस्टाग्राम (Istagram) पर वापसी करते हुए एक रील पोस्ट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने सलमान खान (salman Khan) और रानी मुखर्जी (rani mukherjee) के गाने 'ओ प्रिया ओ प्रिया' पर अपने कमाल के एक्सप्रेशन दिखाए. यह बॉलीवुड की हिट फिल्म 'कहीं प्यार ना हो जाए' का है. इसे कमाल खान, कुमार शानू, अलका याज्ञनिक और नितिन मुकेश ने गाया है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Trisha Kar Madhu (@trishakarmadhuofficial)

त्रिशा इंस्टाग्राम (Trisha Intagram) पर रील शेयर करते हुए लिखा, "मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया, क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसीबतों से अकेले ही निपट सकती हूं." त्रिशा ने आगे लिखा, "ये मेरी रियल आईडी है. आज इतने दिनों के बाद बहुत हिम्मत के साथ फिर से आप लोगों से से जुड़ना चाहती हूं. मेरे कुछ शुभचिंतक मेरे नाम के नकली आईडी बना बना के तमाशा बना रहे हैं, उन सबको मैं कहना चाहूंगी कि किसी को इतना भी नीलाम मत कीजिए कि अपनी ही कीमत चली जाए. बाकी मैं ज्यादा नहीं बोलूंगी, क्योंकि मेरा मानना है कि हर सवाल का जवाब खाली बातों से नहीं होती है."

यह भी पढ़ें- अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव का जलवा जानलेवा है, फैंस ले रहे मजे

फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु (Trisha kar Madhu) ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वापसी कर ली है. हाल ही में उनका एक एमएमएस सोशल मीडिया पर लीक हुआ था, जिसके बाद से उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट्स से दूरी बना ली थी. त्रिशा ने इंस्टाग्राम पर वापसी करते हुए एक रील शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. 

Trending news