Satyam Singh और Shilpi Raj का भोजपुरी गाना 'कजरा के धार' रिलीज के साथ वायरल
Advertisement
trendingNow11050614

Satyam Singh और Shilpi Raj का भोजपुरी गाना 'कजरा के धार' रिलीज के साथ वायरल

शिल्पी राज (Shilpi Raj) के भोजपुरी गाने रिलीज के साथ ही वायरल हो जाते हैं. यूट्यूब पर शिल्पी राज के गाने भी धड़ा-धड़ रिलीज होते हैं. शिल्पी राज के गाने रिलीज के साथ वायरल होने के गारंटी होती है.

Satyam Singh और Shilpi Raj का भोजपुरी गाना 'कजरा के धार' रिलीज के साथ वायरल

Patna: शिल्पी राज (Shilpi Raj) के भोजपुरी गाने रिलीज के साथ ही वायरल हो जाते हैं. यूट्यूब पर शिल्पी राज के गाने भी धड़ा-धड़ रिलीज होते हैं. शिल्पी राज के गाने रिलीज के साथ वायरल होने के गारंटी होती है. शिल्पी की आवाज के दीवाने करोड़ों की संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. 

ऐसे में यूट्यूब पर सत्यम सिंह और शिल्पी राज के एक गाने ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है. इस गाने में शिल्पी राज के साथ सत्यम सिंह की आवाज लोगों के लिए बोनस से कम नहीं है. इस गाने को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यहां इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने के वीडियो में अभिनेताओं ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है. 

सत्यम सिंह और शिल्पी राज के इस गाने 'कजरा के धार' (Kajra Ke Dhaar) ठेठ देहाती गाना है. इसके वीडियो को देखकर आपको अपने गांव-जवार की याद हो आएगी. इस गाने के वीडियो में अत्रिनेत्री की अदाएं कातिलाना है और उनकी यह अदा दर्शकों के पसीने छुड़ा रही है. इस गीत के बोल गौतम राय ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इस गाने के वीडियो को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है. 

ये भी पढ़ें- Neelkamal Singh ने Shona Pandey से कहा 'तोहरे चलते कुत्ता किनाइल', मचा हंगामा

सत्यम सिंह और शिल्पी राज इस गाने  'कजरा के धार' का वीडियो Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज के साथ वायरल हो रहा है, इसे अभी तक 4,697 से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इसको 1K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और दर्शक इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. गाने को यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. 

Trending news