‘अबकी लीजियेगा वोट सकरकंद मुखिया जी’ (Abki Lijiyega Vote Sakarkand Mukhiya Ji).ये सॉन्ग गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर रिलीज किया गया है.
Trending Photos
Patna:भोजपुरी के स्टार सिंगर (Bhojpuri Singer) और एक्टर गुंजन सिंह (Gunjan Singh) इन दिनों ताबड़तोड़ हिट पे हिट परफारमेंस ने भोजपुरी इंडस्ट्री में गर्दा मचाए हुए हैं. उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती चली जा रही है, जिसकी वजह से उनके गाने मिलियंस में व्यूज हासिल कर रहे हैं. अब गुंजन सिंह अपना एक नया भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song)लेकर आए हैं, जिसका टाइटल है ‘अबकी लीजियेगा वोट सकरकंद मुखिया जी’ (Abki Lijiyega Vote Sakarkand Mukhiya Ji).ये सॉन्ग गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर रिलीज किया गया है.
इस गीत को गुंजन सिंह ने पंचायत चुनाव से जोड़कर बनाया है. इस गाने को जिस तरीके फिल्माया गया है,गाने के बोल हर किसी को पसंद आ रहे हैं. गाने के संदेश में गांव को लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
वीडियो सॉन्ग को कुछ देर पहले ही जारी किया गया है और इसे लाखों व्यूज मिल गए हैं. खबर लिखे जाने तक इसे 362,908 लोग देख चुके हैं और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बता दें इस गीत को अमन अलबेला ने लिखा है और आर्या शर्मा ने इसका संगीत तैयार किया है.
कुछ समय पहले सिंगर और एक्टर गुंजन सिंह और एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan pant) का एक गाना भी रिलीज हुआ था. इनका गाना ‘खुले खुले बाल’ (Khule Khule Baal) यूट्यूब पर खूब बवाल मचा रहा था. बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माए गए इस गाने को महज एक ही दिन में एक मिलियन से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके थे. इसके साथ ही हाल ही में उनका गाना ‘गुटखा खाने से सुकून मिलता है’ (Gutkha Khane Se Sukun Milta Hai) रिलीज हुआ है. ये एक कॉमेडी गाना है, जो दर्शकों को काफी मजेदार लग रहा है. इसके वीडियो को गणनायक फिल्म्स के ऑफिशियल यूटयूब चैनल (Youtube Channel) पर रिलीज किया है.
इसकी खास बात ये है कि इसमें गुंजन ने कॉमेडी के सहारे एक बेहद संवेदनशील और बेहतरीन सन्देश दिया है, जिसके चलते उनकी काफी तारीफ हो रही हैं. गाने के संदेश में साफ -साफ कहा है कि गुटखा खाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी होती है, तो इसे सभी को छोड़ देना चाहिए. इस गाने को गुंजन सिंह और शिल्पी राज ने बेहतरीन ढंग से गाया है. इसके गीतकार रमन बिहारी, हैं और संगीतकार आर्या शर्मा हैं. गाने के निर्देशक समीर चौधरी और सोना पाण्डेय हैं.