पवन सिंह और अक्षरा सिंह का एक भोजपुरी होली गाना तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है और इसने 20 मिलियन का व्यूज हासिल कर लिया है. पवन सिंह और अक्षरा सिंह के एलबम 'हीरो के होली' का एक सुपरहिट भोजपुरी होली गाना 'हमहूं सयान बानी तुहु सयान' इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
Trending Photos
Patna: होली आते ही भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के भोजपुरी होली गाने यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहे हैं. उनका भोजपुरी होली गाना नये से लेकर पुराने गाने ट्रेंड कर रहा है. इसी कड़ी में एक भोजपुरी होली गाना 'हमहु स्यान बानी तोहू स्यान' को लोग जमकर देख रहे हैं. साल 2017 में जारी किए गए इस गाने को 2 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाने को अब तक 2 करोड़ 19 लाख बार देखा जा चुका है. होली के मौके पर पवन सिंह का गाना अभी से नए रिकॉर्ड्स बना रहा है.
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह और उनके साथ सबसे ज्यादा पसंद की जानेवाली अभिनेत्री सुपरहॉट, बोल्ड और ग्लैमरस अक्षरा सिंह का भोजपुरी होली गाना दर्शकों की पहली पसंद बन गया है. वैसे भी अक्षरा सिंह और पवन सिंह का कोई भी गाना यूट्यूब पर वायरल होता रहता है. इसकी सबसे बड़ी वजह दोनों की इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. ऐसे में पवन सिंह और अक्षरा सिंह का एक भोजपुरी होली गाना तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है और इसने 20 मिलियन का व्यूज हासिल कर लिया है.
पवन सिंह और अक्षरा सिंह के एलबम 'हीरो के होली' का एक सुपरहिट भोजपुरी होली गाना 'हमहूं सयान बानी तुहु सयान' इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. अक्षरा और पवन सिंह के गानों के बिना ऐसे भी होली अधूरी लगती है. ऐसे में इस जोड़ी के इस गाने ने यूट्यूब का माहौल रंग कर दिया है. इस गाने के वीडियो को देखकर आप भी होली के रंग में सराबोर हो जाएंगे. इस गाने के वीडियो में हमेशा की तरह पवन सिंह और अक्षरा सिंह का रोमांस कातिलाना है. इस गाने के वीडियो में दोनों को रंगों से सराबोर होकर एक दूसरे के साथ मस्ती करते आप देख सकते हैं.
पवन सिंह और अक्षरा सिंह के एलबम 'हीरो के होली' का एक सुपरहिट भोजपुरी होली गाना 'हमहूं सयान बानी तुहु सयान' गाने को अपनी आवाज से अक्षरा सिंह और पवन सिंह दोनों ने सजाया है. इस जोड़ी ने अब एक साथ काम करना बंद कर दिया है. फिर भी दर्शक इनके पुराने गानों के खूब सर्च करते रहते हैं. इस गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं और इसका संगीत छोटे बाबा ने दिया है. इस गाने के वीडियो को दीपक सिंह और अक्षरा सिंह ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें- होली के मौके पर खेसारी लाल का भोजपुरी गाना 'उपासे रहीं का' को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
पवन सिंह और अक्षरा सिंह के एलबम 'हीरो के होली' का एक सुपरहिट भोजपुरी होली गाना 'हमहूं सयान बानी तुहु सयान' गाने के वीडियो को आप वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जहां इस वीडियो ने कमाल कर रखा है. इस गाने के वीडियो को अभी तक 20,194,784 से ज्यादा लोगों ने देखा है और इस गाने के वीडियो को 63 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.