भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी सॉन्ग 'ताड़ी पीके' (Tadi pike) गाना रिलीज होने के साथ ही वायरल हो रहा है. खेसारीलाल यादव का नया एल्बम "नशा में केवाड़ी टूटल" ( Nasha Me Kevari Tutal) रिलीज हो गया है.
Trending Photos
Patna: Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song 2021 Video: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी सॉन्ग 'ताड़ी पीके' (Tadi pike) गाना रिलीज होने के साथ ही वायरल हो रहा है. खेसारीलाल यादव का नया एल्बम "नशा में केवाड़ी टूटल" ( Nasha Me Kevari Tutal) रिलीज हो गया है. इस गाने में खेसारी अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. 'ताड़ी पीके' (Tadi pike) सॉन्ग को अंकिता फिल्मस यूट्यूब चैनल (Ankita Films Official Channel) पर 9 अक्टूबर को रिलीज किया गया है. इस गाने को खेसरी लाल यादव ने गाया है. इस गाने को महज 24 घंटे में 8 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाने पर अब तक 887,534 व्यूज मिल चुके हैं.
"नशा में केवाड़ी टूटल" में इनकी रही शानदार भूमिका
'ताड़ी पीके' (Tadi pike) सॉन्ग की लिरिक्स को पवन पांडे ने लिखा है. जबकि संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. राजेश गुप्ता के निर्देशन में बना है. यूं तो खेसारी लाल यादव का हर गाना अलग होता है, लेकिन 'ताड़ी पीके' (Tadi pike) अब तक का सबसे अलग और नया है. खेसारी लाल यादव का इस स्पेशल भोजपुरी गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खेसारी का गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ ही तहलका मचाने लगता है.
ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav New Song Video:" पलंगिया हाला करेला" भोजपुरी सॉन्ग रिलीज, इस लुक में नजर आए खेसारी लाल यादव
अगर बात करें खेसारीलाल यादव के इस नए गाने 'ताड़ी पीके' की तो यह एक भोजपुरी सॉन्ग है. भोजपुरी सिनेमा के हिट एक्टर खेसारी लाल यादव, सिंगर के तौर पर भी खूब पसंद किए जाते हैं. यही कारण है कि उनके भोजपुरी म्यूजिक वीडियोज आए दिन ट्रेंड करते दिखाई दे जाते हैं. हाल ही में उनका एक ऐसा ही गाना "पलंगिया हाला करेला" ( Palangiya Hala Karela ) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था .