भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार हैं. इनके गाने पुराने हो या नये मार्केट में दौड़ेगा. खेसारी लाल के गानों और फिल्मों का इंतजार उनके प्रशंसकों को हमेशा रहता है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार हैं. इनके गाने पुराने हो या नये मार्केट में दौड़ेगा. खेसारी लाल के गानों और फिल्मों का इंतजार उनके प्रशंसकों को हमेशा रहता है. दर्शक बड़ी बेसब्री खेसारी की फिल्मों औग म्यूजिकल वीडियो के रिलीज का इंतजार करते हैं. वहीं अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को चाहनेवालों की संख्या भी भोजपुरी में करोड़ों में है. ऐसे में अक्षरा सिंह के साथ खेसारी लाल का गाना हो तो इसे वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता.
खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) और स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) के ऊपर फिल्माया गया उनकी फिल्म साजन चले ससुराल2 (SAJAN CHALE SASURAL 2) का एक गाना यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. यह गाना पहले ही व्यूज का रिकॉर्ड बना चुका है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) नजर आ रही हैं. स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) की अदाएं इस वीडियो में कातिलाना है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. गाना 'सरकाला धानी रंग सड़िया' (Sarkela Dhani Rang Sadiya) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. अब एक बार फिर इसके गाने को लोग सर्च कर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Kajal Raghwani के इस Song ने सोशल मीडिया पर बढ़ाई सरगर्मी, फैंस को होने लगी गुदगुदी
गाना 'सरकाला धानी रंग सड़िया ' (Sarkela Dhani Rang Sadiya) को गाया है खेसारी लाल यादव औक कल्पना ने, उनकी आवाज ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. ऊपर से इस वीडियो में स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) की अदाओं ने भी दर्शकों को घायल कर दिया है. इस गाने के बोल लिखे हैं प्यारे लाल यादव (Pyare Lal Yadav) ने वहीं इसका संगीत अविनाश झा (Avinash Jha ) ने दिया है. इस गाने को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. गाने के वीडियो को अब तक 7,965,438 लोग देख चुके हैं जबकि इसको 18K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.