धमाका मचाने आ रहा है खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'टेड़ी है पर मेरी है', TEASER RELEASE
Advertisement
trendingNow11057217

धमाका मचाने आ रहा है खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'टेड़ी है पर मेरी है', TEASER RELEASE

Khesari lal Yadav Latest Bhojpuri song Teaser Release: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और अपनी आवाज एवं अभिनय के दम पर भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करनेवाले खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) का कोई भी गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर वायरल होता है.

धमाका मचाने आ रहा है खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'टेड़ी है पर मेरी है', TEASER RELEASE

Patna: Khesari lal Yadav Latest Bhojpuri song Teaser Release: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और अपनी आवाज एवं अभिनय के दम पर भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करनेवाले खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) का कोई भी गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर वायरल होता है. खेसारी लाल यादव आजकल अपने हिंदी गानों के भोजपुरी रीमेक की वजह से भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. हाल ही में बादशाह (Badshah) के साथ रिलीज उनका एक गाना 'पानी-पानी' ने बवाल मचा दिया. 

खेसारी लाल यादव के गानों के रिलीज का इंतजार भोजपुरी के दर्शकों को हमेशा से रहता है. ऐसे में उनके एक नए भोजपुरी गाने 'टेड़ी है पर मेरी है' का टीजर आज रिलीज किया गया है. इस गाने के टीजर को भी दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है और यह टीजर यूट्यूब पर रिलीज के साथ वायरल हो रहा है. इस टीजर को देखकर आपको इस गाने के वीडियो के बेहतरीन होने का अंदाजा लग जाएगा. इस वीडियो को देखकर आपको एकदम बॉलीवुडिया स्टाइल में नजर आ रहे खेसारी लाल यादव बेहतरीन दिखेंगे.   

इस गाने के टीजर के रिलीज के बाद से ही गाने के जारी होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. गाना 'टेड़ी है पर मेरी है' के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. वहीं इसका संगीत सजन मिश्रा ने दिया है. इस टीजर में खेसारी लाल यादव के साथ नजर आ रही अभिनेत्री के जलवे भी कातिलाना है. वीडियो के रिलीज के बाद अभिनेत्री की अदाएं दर्शकों के पसीने छुड़ा देगी. 

ये भी पढ़ें- प्रमोद प्रेमी यादव के इन दो नए रिलीज भोजपुरी गाने ने यूट्यूब का बढ़ा दिया तापमान

गाना 'टेड़ी है पर मेरी है' के टीजर को Speed Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ऐसे में दर्शक इस गाने को रिलीज के बाद इसी यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे. इस टीजर को अभी तक 70 हजार से ज्यादा लोगों ने रिलीज के बाद से देखा है, वहीं इसे 18 हजार के करीब लाइक्स भी मिले हैं. गाने का टीजर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाना रिलीज के बाद किस तरह से वायरल होनेवाला है. 

Trending news