प्रमोद प्रेमी यादव के इन दो नए रिलीज भोजपुरी गाने ने यूट्यूब का बढ़ा दिया तापमान
Advertisement
trendingNow11057189

प्रमोद प्रेमी यादव के इन दो नए रिलीज भोजपुरी गाने ने यूट्यूब का बढ़ा दिया तापमान

Pramod Premi Yadav Latest Bhojpuri Song Release: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पर्दे पर अपनी आवाज और अभिनय के दमपर भोजपुरी के दर्शकों को अपना दीवाना बना चुके प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod premi yadav) का जलवा यूट्यूब पर बरकरार है. उनके गाने धड़ा-धड़ यूट्यूब पर रिलीज और वायरल हो रहे हैं.

प्रमोद प्रेमी यादव के इन दो नए रिलीज भोजपुरी गाने ने यूट्यूब का बढ़ा दिया तापमान

Patna: Pramod Premi Yadav Latest Bhojpuri Song Release: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पर्दे पर अपनी आवाज और अभिनय के दमपर भोजपुरी के दर्शकों को अपना दीवाना बना चुके प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod premi yadav) का जलवा यूट्यूब पर बरकरार है. उनके गाने धड़ा-धड़ यूट्यूब पर रिलीज और वायरल हो रहे हैं. आज भी प्रमोद प्रेमी यादव के दो सुपरहिट गानों ने यूट्यूब पर दस्तक दी है. ये दोनों ही वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.

प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod premi yadav) के इस लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग 'सेनुर लेके घूमSतिया' को भोजपुरी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. प्रमोद प्रेमी ने अपने इस गाने के माध्यम से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है. इस गाने में प्रमोद प्रेमी यादव के अभिनय का जलवा भी दर्शकों को देखने को मिल रहा है.

प्रमोद प्रेमी यादव के इस गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत आर्या शर्मा ने तैयार किया है. इसे Pramod Premi Entertainmentके यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है, जहां इसे अबतक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. 

ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने आकांक्षा से कहा 'तू ही मेरी जिंदगी', शर्मा गई Aakanksha Awasthi

वहीं प्रमोद प्रेमी यादव के एक और भोजपुरी गाने 'काहे लगवलु दिल' ने भी यूट्यूब पर आज रिलीज के साथ धमाल मचा दिया है. इस गाने को Wave Music Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 

प्रमोद प्रेमी यादव के इस गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने और इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस गाने को यूट्यूब पर 5 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने काव्या से कहा 'जान तोहरा से प्यार भईल बा', हुआ हंगामा

इससे पहले प्रमोद प्रेमी यादव के तीन गानों ने दो दिन के भीतर रिलीज के साथ यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया था. इसमें एक गाना 'राजा जी लईका बानी' को रिलीज किया गया था, जो खूब वायरल हुआ था. वहीं प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod premi yadav) और ब्यूटी पांडे (Beauty Pandey) की दिलकश आवाज में एक और भोजपुरी गाना 'दिल तोड़ के हँसती है' रिलीज के साथ यूट्यूब पर वायरल हो गया था. जबकि इन दोनों से अलग गाना 'भतरा के भात' (Bhatra Ke Bhat) ने भी रिलीज के साथ ही बवाल मचा दिया था. 

Trending news