Kunal Tiwari और Kajal Yadav की फिल्म 'MAINE DIL TUJHKO DIYA' का ट्रेलर रिलीज
Advertisement
trendingNow11025454

Kunal Tiwari और Kajal Yadav की फिल्म 'MAINE DIL TUJHKO DIYA' का ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) कुणाल तिवारी (Kunal Tiwari) और एक्ट्रेस काजल यादव (Kajal Yadav) की  अपकमिंग फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ (MAINE DIL TUJHKO DIYA) का ऑफिसियल ट्रेलर (MAINE DIL TUJHKO DIYA Official Trailer) आज यानी 11 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है.

 Kunal Tiwari और Kajal Yadav की फिल्म 'MAINE DIL TUJHKO DIYA' का ट्रेलर रिलीज

Patna: भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) कुणाल तिवारी (Kunal Tiwari) और एक्ट्रेस काजल यादव (Kajal Yadav) की  अपकमिंग फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ (MAINE DIL TUJHKO DIYA) का ऑफिसियल ट्रेलर (MAINE DIL TUJHKO DIYA Official Trailer) आज यानी 11 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है. भोजपुरी फिल्मों में अपनी छवि बनाने के लिए अभिनय को तराश रहे  कुणाल तिवारी (Kunal Tiwari) और ''हॉट गर्ल'' काजल यादव (Kajal Yadav) की प्यार, रोमांस से सजी फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ का ट्रेलर छठ के मौके पर  Worldwide Records Bhojpuri के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया. रिलीज होने के साथ ही फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

‘मैंने दिल तुझको दिया’ (MAINE DIL TUJHKO DIYA) कुणाल तिवारी और काजल यादव की जोड़ी की पहली आनेवाली भोजपुरी फिल्म का नाम है. इस फिल्म की बात करें तो इसके नाम से पता चल रहा है कि यह फिल्म एक लव स्टोरी है. इस फिल्म के डॉयलाग बेहद दमदार है. इस फिल्म के सारे गाने लाजबाब है. जो इस फिल्म को सुपरहिट बनाएगी.  इस फिल्म के ट्रेलर को 1 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. खबर लिखे जाने तक इस ट्रेलर को 28,807 व्यूज मिल चुके हैं.

कुणाल तिवारी और काजल यादव की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर बिल्कुल नई नवेली जोड़ी है ऐसे में दर्शकों को इनका काम कैसा लगा यह पर्दे पर फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन ट्रेलर में कुणाल तिवारी और काजल यादव के बीच की कैमिस्ट्री बेहद शानदार नजर आ रही है.  

ये भी पढ़ें- अरविन्द अकेला कल्लू का अपकमिंग फिल्म 'kallu Krishnan' का Trailer जारी, वीडियो वायरल

अपकमिंग भोजपुरी फिल्म  ‘मैंने दिल तुझको दिया’ (MAINE DIL TUJHKO DIYA) में Kunal Tiwari, Kajal Yadav, Lalit मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर हैं Sanjay Shrivastav और प्रोड्यूसर हैं Dhirendrakumar Jha & Geeta Tiwari Production. इस फिल्म के गाने में  म्यूजिक  Munna Dubey ने दिया है,जबकि गाने के लिरिक्स भी Munna Dubey ने दिया है.

Trending news