भोजपुरी फिल्मों के ''यूथ स्टार'' माने जाने वाले अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और ''चार्मिंग गर्ल'' यामिनी सिंह (Yamini Singh) की प्यार, रोमांस से सजी फिल्म ‘कल्लू कृष्णन’ का ट्रेलर छठ के मौके पर Yashi Films के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela kallu) की अपकमिंग फिल्म ‘कल्लू कृष्णन’ (kallu Krishnan) का ऑफिसियल ट्रेलर (kallu Krishnan Official Trailer) आज यानी 11 नवंबर को रिलीज कर दिया है. भोजपुरी फिल्मों के ''यूथ स्टार'' माने जाने वाले अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और ''चार्मिंग गर्ल'' यामिनी सिंह (Yamini Singh) की प्यार, रोमांस से सजी फिल्म ‘कल्लू कृष्णन’ का ट्रेलर छठ के मौके पर Yashi Films के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया. रिलीज होने के साथ ही फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म पर ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है. 4 मिनट 27 सकेंड की ट्रेलर की शुरूआत अरविंद अकेला कल्लू की शानदार डायलॉग और जानदार एक्शन से होती है जबकि वहीं अभिनेत्री यामिनी सिंह की इंट्री एक गाने के साथ होती दिखाई दे रही हैं.
'कल्लू कृष्णन' (kallu Krishnan) अरविन्द अकेला कल्लू और यामिनी सिंह की आनेवाली भोजपुरी फिल्म का नाम है. इस फिल्म कल्लू श्री कृष्णा के वेश में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की बात करें तो फिल्म के नाम से पता चल रहा हैं कि यह फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित है, फिल्म में कल्लू को नौकरी के नाम पर ताने मारे गए है, जो कल्लू के दिल पर चोट कर जाती है,और जिसके बाद पुलिस अधिकारी बन अपना सपना पूरा करते हैं. इस फिल्म के डॉयलाग बेहद दमदार है. एक डॉयलाग 'ओवैसी तेरी ऐसी का तैसी' (Owaisi Teri Eaishi ki Taisi) खूब फेमस हो रहा है. इस फिल्म के सारे गाने लाजबाब है. जो इस फिल्म को सुपरहिट बनाएगी. गाना 'रुसल बड़ी नीक लागेलू'( Rusal Badi neek lagelu), 'थाना में बाजेला दा डीजे' (Thana Me Bajela de DJ), और 'ड्यूटी देखी की व्यूटी देखीं' (Duty dekhi ki Beauty Dekhi) फिल्म के ट्रेलर में गर्दा उड़ा रहा है. इस फिल्म के ट्रेलर को 1 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. खबर लिखे जाने तक इस ट्रेलर को 110,180 व्यूज मिल चुके है.
ये भी पढ़ें- Jaya Pandey के इशारे को समझ नहीं पाए राकेश मिश्रा, बता दिया सेमर के रूई नियन ‘गुलगुल बदनिया’
अपकमिंग फिल्म 'कल्लू कृष्णन' (kallu Krishnan) भोजपुरी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं अरविन्द अकेला कल्लू और यामिनी सिंह , इस फिल्म में डायरेक्टर हैं रंजीत पटेल , और प्रोडूसर हैं सूर्यभान राय. इस फिल्म के गाने में म्यूजिक Chhote Baba, Sajan Mishra ने दिया है,जबकि गाने के लिरिक्स Sumit Singh Chandravanshi, Suraybhan Rai, Prakash Barud के हैं.