MMS कांड से चर्चा में आई त्रिशाकर मधु से पवन सिंह ने कहा 'दुगो रखले बानी', हो गया हंगामा
Advertisement
trendingNow11095978

MMS कांड से चर्चा में आई त्रिशाकर मधु से पवन सिंह ने कहा 'दुगो रखले बानी', हो गया हंगामा

 पवन सिंह के साथ त्रिशाकर मधु का एक वीडियो 'दुगो रखले बानी' को भी दर्शकों ने इसी तरह का प्यार दिया और इस गाने ने व्यूज का रिकॉर्ड बना दिया. इस गाने को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसका व्यूज 118 मिलियन के पार हो गया.  

MMS कांड से चर्चा में आई त्रिशाकर मधु से पवन सिंह ने कहा 'दुगो रखले बानी', हो गया हंगामा

Patna: MMS कांड से चर्चा में आई त्रिशाकर मधु के गानों को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया और देखा जाता है. भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह के गाने वैसे भी दर्शकों की पहली पसंद होते हैं. ऐसे में त्रिशाकर मधु और पवन सिंह का कोई भी गाने में एक साथ होना ही उस वीडियो के वायरल होने की गारंटी है. इस वीडियो में ऐसा ही हुआ है इस गाने को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला है. 

दरअसल  MMS कांड के बाद त्रिशाकर मधु ने काफी लंबे समय तक सोशल मीडिया से अपने आप को अलग कर लिया लेकिन जब उनकी वापसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई तो उनके चाहनेवालों की संख्या में अचानक ही जोरदार इजाफा हुआ इसके साथ ही त्रिशाकर के भोजपुरी गानों के वीडियो को भी जमकर व्यूज मिलने शुरू हो गए. पवन सिंह के साथ त्रिशाकर मधु का एक वीडियो 'दुगो रखले बानी' को भी दर्शकों ने इसी तरह का प्यार दिया और इस गाने ने व्यूज का रिकॉर्ड बना दिया. इस गाने को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसका व्यूज 118 मिलियन के पार हो गया.  

पवन सिंह और त्रिशाकर मधु के इस सुपरहिट गाने 'दुगो रखले बानी' के वीडियो को आप एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, यह गाना आज भी यूट्यूब की सर्चिंग लिस्ट में बना हुआ है. इस गाने के वीडियो को अभी तक 118,208,785 से ज्यादा व्यूज और 410K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो ने अभी तक तहलका मचा रखा है और इसे देखने का सिलसिला अभी भी जारी है. 

ये भी पढ़ें- पवन सिंह की फिल्म के इस आइटम सॉन्ग के जरिए संभावना सेठ ने लगा दी आग, वीडियो वायरल

पवन सिंह और त्रिशाकर मधु के इस सुपरहिट गाने 'दुगो रखले बानी' को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने का संगीत छोटे बाबा ने दिया है और इसके बोल प्रकाश बारूद ने लिखे हैं. इस वीडियो की परिकल्पना दीपक सिंह ने तैयार की है. जबकि इसकी रिकॉर्डिंग दूर्गा सिंह ने की है. इस गाने के वीडियो को रवि पंडित, जीतू भोजपुरिया ने डायरेक्ट और दीपक पंडित ने एडिट किया है. 

Trending news