Pawan Singh Song: पवन सिंह का नया गाना 'पिया छोड़ दीही नां' रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गया है. एक बार फिर उन्होंने धमाकेदार गाना बनाकर फैंस का दिल जीत लिया है. आप भी देखें सॉन्ग का वीडियो.
Trending Photos
Pawan Singh Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ सितारे बहुत खास नाम रखते हैं. यही कारण है कि पवन सिहं (Pawan Singh) जैसे स्टार्स का नाम सुनते ही फैंस एक्साइटेड हो जाते हैं. कभी राजनीति तो कभी गाने, पवन हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. हाल ही में पवन सिंह का एक नया धमाकेदार गाना आउट हुआ है. 'पिया छोड़ दीही नां' (Piya Chhod Dihin Na) गाना सुन फैंस झूम गए हैं. आइए जानते हैं गाने और फैंस के रिएक्शन के बारे में.
धमाकेदार है 'पिया छोड़ दीही नां' गाना
इंटरनेट पर धूम मचा रहे 'पिया छोड़ दीही नां' गाने को आवाज दी है पवन सिंह ने. वहीं, वीडियो में पवन सिंह के साथ आस्था सिंह दिखाई दे रही हैं. इस गाने के लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं. लिरिक्स, म्यूजिक के साथ-साथ फैंस वीडियो को भी बहुत पसंद कर रहे हैं. 10 घंटे के अंदर इस गाने पर लगभग 2 मिलियन व्यूज आ गए हैं. गाने को टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल पर अपलोड किया गया है.
फैंस दे रहे हैं मजेदार रिएक्शन
फैंस इस गाने पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. हर एक सीन में पवन और आस्था का जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. साथ ही कमेंट सेक्शन में भी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'मैं काराकाट क्षेत्र से हूं पावर स्टार पवन सिंह का फुल सपोर्ट.' वही, दूसरे यूजर ने लिखा, 'गजब माहौल बना दिया भाई.'
Bhojpuri Song: पवन सिंह के 'परिछावन में' गाने ने मचाई इंटरनेट पर धूम, 4 घंटे में आए 2 लाख व्यूज
राजनीति मैदान में उतरेंगे पवन सिंह
पवन सिंह की एक्टिंग और गाने के बाद अब राजनीति में हाथ आजमाएंगे. उन्होंने बीते दिन बताया था कि वो काराकाट, बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.