आम्रपाली और निरहुआ करेंगे पर्दे पर धमाल, इस दिन रिलीज होगी 'निरहुआ चलल लंदन'
Advertisement
trendingNow1496674

आम्रपाली और निरहुआ करेंगे पर्दे पर धमाल, इस दिन रिलीज होगी 'निरहुआ चलल लंदन'

देसी कहानी पर बनी इस फिल्म की उड़ान लंदन तक है, जो भोजपुरी सिनेमा में पहली बार है. 

(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' 15 फरवरी को देशभर में रिलीज होगी. फिल्म में भोजपुरी के 'जुबली स्टार' दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्माण सोनू खत्री ने किया है और इसके निर्देशक चंद्रा पंत हैं. देसी कहानी पर बनी इस फिल्म की उड़ान लंदन तक है, जो भोजपुरी सिनेमा में पहली बार है. 

सोनू खत्री ने कहा कि निरहुआ चलल लंदन' देसी स्टोरी के साथ नया लुक एंड फील देगी. यह एक शानदार 'लव स्टोरी' वाली पारिवारिक फिल्म है. इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा की परिपक्वता भी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि फिल्म में सात रोमांटिक गाने हैं, जो बेहद कर्णप्रिय हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई, नेपाल और लंदन में हुई है. 

Video : नए साल में निरहुआ-आम्रपाली की पहली वेब सीरीज का धमाल, रिलीज हुआ ट्रेलर

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

My favourite song releasing tomorrow on worldwide records channel @6 am #chehra tohar jhal jhal #nirahuachalallondon @aamrapali1101 @dineshlalyadav

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on

फिल्म मनोज टाईगर, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान, सुषमा अधिकारी, रश्मि भाटिया, संतोष मिश्रा, सोनू खत्री भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड प्रस्तुत और पशुपतिनाथ प्रोडक्शंस बैनर तले बनी फिल्म की कहानी संतोष मिश्रा ने लिखी है, जबकि फिल्म में संगीत मधुकर आनंद ने दिया है. 

(इनपुट : IANS)

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news