दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav nirahua) और आम्रपाली दुबे (aamrapali dubey) की जोड़ी के एक सुपरहिट गाने का वीडियो एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को भोजपुरी दर्शक खूब सर्च कर रहे हैं.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav nirahua) और आम्रपाली दुबे (aamrapali dubey)की जोड़ी भोजपुरी फिल्मों की सबसे सुपरहिट जोड़ी मानी जाती है. इस जोड़ी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती रही हैं. इस जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिलता रहा है.
दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav nirahua) और आम्रपाली दुबे (aamrapali dubey) की जोड़ी के एक सुपरहिट गाने का वीडियो एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को भोजपुरी दर्शक खूब सर्च कर रहे हैं. दरअसल दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav nirahua) और आम्रपाली दुबे (aamrapali dubey)की जोड़ी ने फिल्म Nirahua Hindustani- 2 में साथ काम किया था. इसका एक गाना 'नशा में चढ़ल बा आंखिया' का वीडियो एक बार फिर से यूट्यूब की सर्चिंग लिस्ट में शामिल हो गया है.
इस गाने 'नशा में चढ़ल बा आंखिया' को गाया है मधुकर आनंद (Madhukar Anand) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने, वहीं इस गीत को लिखा है आजाद सिंह (Azad Singh) ने और इसका संगीत मधुकर आनंद (Madhukar Anand) ने हीं दिया है. इसके डायरेक्टर हैं मंजूल ठाकुर. इस गाने को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.
ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव और संभावना सेठ का नया Bhojpuri Song रिलीज, Video Viral
दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav nirahua) और आम्रपाली दुबे (aamrapali dubey) का गाना 'नशा में चढ़ल बा आंखिया' रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था और अब तक इस गाने के वीडियो को 50 लाख से ज्यादा व्यूज और 9.5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.