निशा देवी के इस भक्ति गीत के बोल ‘पसंद बाटे कवन फुलवा’ बेहद शानदार हैं. गाना ‘पसंद बाटे कवन फुलवा’ (Pasand Bate Kawan Phulwa) तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Patna: देवी शक्ति की पूजा और अराधना का त्यौहार नवरात्रि अब नजदीक है. ऐसे में देवी की अराधना के गीत लगातार रिलीज किए जा रहे हैं. भोजपुरी (Bhojpuri) सिंगर निशा दुबे (Nisha Dubey) का नाम इंडस्ट्री के बेहद चहेते सिंगरों में शुमार है. उन्हें भोजपुरी दर्शकों का बहुत प्यार मिलता है. इन दिनों उनके सभी गाने सुपरहिट हो रहे हैं. नवरात्रि का मौसम आ गया गया है, ऐसे में फैंस के लिए निशा दुबे माता की भक्ति गीत का एक शानदार तोहफा लेकर आई हैं. निशा की आवाज में देवी की अराधना का यह गीत बेहद खूबसूरत है. यह गीत यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है.
निशा देवी के इस भक्ति गीत के बोल ‘पसंद बाटे कवन फुलवा’ बेहद शानदार हैं. गाना ‘पसंद बाटे कवन फुलवा’ (Pasand Bate Kawan Phulwa) तेजी से वायरल हो रहा है. इस गीत में निशा दुबे मां से पूछ रही हैं कि उन्हें अपनी पूजा में कौन से फूल बेहद पसंद हैं. उनके इस नए गाने को माता के भक्त खासा पसंद कर रहे हैं. भोजपुरी के अन्य गानों की तरह निशा दुबे के इस भक्ति गीत को भी दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. 29 सिंतबर को निशा दुबे का यह देवी भोजपुरी गीत रिलीज हुआ है. इस गाने तो Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अब तक इस गीत को 33,515 लोग देख चुके हैं. और ये आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है.
निशा दुबे का यह देवी भक्ति गीत Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज के साथ वायरल हो गया है. इस धमाकेदार गाने की शुरुआत ही काफी अच्छी हुई है. इस भोजपुरी गाने में निशा दुबे का मां की भक्ति का अंदाज बेहद निराला है, जो उनके फैंस को पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें- देवी की भक्ति के रंग प्रमोद प्रेमी यादव के संग, गाना ‘सेनुर के कला दुकान’ वायरल
निशा दुबे का भक्ति गीत ‘पसंद बाटे कवन फुलवा’ (Pasand Bate Kawan Phulwa) फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. आपको बता दें कि इस गाने को लिखा है जितू जिद्दी (Jitu Jiddi) ने और म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ( Arya Sharma) ने. इस वीडियो को डायरेक्ट किया है Tushar Kesarwani ने.