भोजपुरी होली गाने में एक साथ कई सुपरस्टारों का जलवा, वीडियो ने यूट्यूब को किया रंगीन
Advertisement
trendingNow11124681

भोजपुरी होली गाने में एक साथ कई सुपरस्टारों का जलवा, वीडियो ने यूट्यूब को किया रंगीन

Pawan Singh & khesari Lal Holi Song 2022: भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म 'प्रतिज्ञा 2' का एक सुपरहिट भोजपुरी होली गाना 'आवा ना चोली में रंग डलवाला' एक बार फिर होली के त्यौहार से ठीक पहले तेजी से वायरल हो रहा है. इस भोजपुरी होली गाने के वीडियो में एक साथ पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा को आप देख सकते हैं. 

भोजपुरी होली गाने में एक साथ कई सुपरस्टारों का जलवा, वीडियो ने यूट्यूब को किया रंगीन

Patna: भोजपुरी होली गाने के बिना होली के रंग की उमंग अधूरी है. ऐसे में यूट्यूब पर भोजपुरी के नए रिलीज और पुराने गाने सभी लगातार पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहे हैं. इन भोजपुरी होली गानों को जमकर सर्च किया और देख जा रहा है. ऐसे में अगर एक ही भोजपुरी होली गाने में पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा एक साथ नजर आ जाए तो होली की उमंग को दोगुना होने से कोई नहीं रोक सकता हैं. 

भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म 'प्रतिज्ञा 2' का एक सुपरहिट भोजपुरी होली गाना 'आवा ना चोली में रंग डलवाला' एक बार फिर होली के त्यौहार से ठीक पहले तेजी से वायरल हो रहा है. इस भोजपुरी होली गाने के वीडियो में एक साथ पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा को आप देख सकते हैं. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ काजल राघवानी, अनिल सम्राट के साथ अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ स्मृति सिन्हा जमकर होली खेलते और रंग गुलाल उड़ाते नजर आ रहे हैं. फिल्म का ये गाना इतना रंगीन है कि इसने यूट्यूब का माहौल रंगीन कर दिया है. इस गाने के वीडियो को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. 

सुपरहिट भोजपुरी होली गाना 'आवा ना चोली में रंग डलवाला' को पवन सिंह, मोहन राठौड़ और इंदू सोनाली ने अपनी आवाज से सजाया है. इस गाने के बोल विनय बिहार ने लिखे हैं और विनय बिहारी ने ही इस रंगीन गाने का संगीत भी दिया है. इस गाने के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जहां ये वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 126 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है और इसे 3 लाख 56 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 

ये भी पढ़ें- काजल राघवानी और खेसारी लाल का सुपर रोमांटिक गाना हो रहा वायरल, व्यूज 29 मिलियन के पार

भोजपुरी की इस सुपरहिट फिल्म 'प्रतिज्ञा 2' के निर्माता संजय यादव, हर्ष तिवारी, अभिषेक तिवारी हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन सुशील कुमार उपाध्याय ने किया है. इस फिल्म को जय मां आशाकामिनी फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. 

Trending news