Pawan Singh का नया Happy New Year सॉन्ग जश्न में कर देगा धुआं -धुआं
Advertisement
trendingNow11058416

Pawan Singh का नया Happy New Year सॉन्ग जश्न में कर देगा धुआं -धुआं

पवन सिंह के गाने फैंस बेसब्री से इंजतार करते हैं. पवन सिंह का नया गाना 'जल्दी -जल्दी बोला हैप्पी न्यू ईयर' (Jaldi Jaldi Bola Happy New Year) तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को अबतक 1 लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 

पवन सिंह का नया गाना नये साल के जश्न में चार चांद लगायेगा.

Patna:  भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने नये साल (2022)  के जश्न को लेकर नया गाना रिलीज कर दिया है. ये फैंस और इंडस्ट्री दोनों के लिए अच्छी खबर है. पवन सिंह को पता है नया साल और नये साल का जश्न उनके फैंस पवन सिंह के गाने के बगैर कैसे मना सकते है.

लिहाजा पवन सिंह ने भोजपुरिया फैंस और उनके चाहने वालों के लिए नये साल का गिफ्ट गाने के तौर पर दे दिया है. फैंस लंबे समय से नये साल के गाने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच पवन सिंह और खेसारी के झगड़े से फैंस के बीच मायूसी छा गई , लेकिन पवन सिंह फैंस को कभी भी नाराज नहीं किया है.ये बात फैंस भी अच्छी तरह से जानते है.

पवन सिंह के गाने फैंस बेसब्री से इंजतार करते हैं. पवन सिंह का नया गाना 'जल्दी -जल्दी बोला हैप्पी न्यू ईयर' (Jaldi Jaldi Bola Happy New Year) तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को अबतक 1 लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इस गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखा है. इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर आजाद सिंह-साजन मिश्रा है.भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम है, इन सबके बावजूद इसका असर उनके स्टारडम पर कहीं देखने को नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- Khesari Lal और अक्षरा सिंह के इस गाने में ऐसा क्या हुआ कि फैंस बार-बार देख रहे हैं

इस गाने को पवन सिंह के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाना पूरी तरीके से नये साल के जश्न को लेकर बनाया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. पवन सिंह का यह गाना नये साल के जश्न में चार चांद लगायेगा. 

Trending news