Khesari Lal और अक्षरा सिंह के इस गाने में ऐसा क्या हुआ कि फैंस बार-बार देख रहे हैं
Advertisement
trendingNow11058144

Khesari Lal और अक्षरा सिंह के इस गाने में ऐसा क्या हुआ कि फैंस बार-बार देख रहे हैं

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक गाना 'जईसे बोले कोइलरिया' (Jaise Bole Koilariya) सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस गाने में दोनों सुपरस्टार का गजब का डांस मूव्स देखने में मिल रहा है. दोनों का डांस स्टेप बेहद पसंद किया जा रहा है.

गाना जईसे बोले कोइलरिया' में खेसारी और अक्षरा ने लगाई आग.

Patna: भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी जब-जब पर्दे पर एक साथ आई फैंस को एंटरटेन किया है.  खेसारी लाल खेसारी के गाने हों या फिर फिल्में, दोनों ही दर्शकों को खूब पसंद आती हैं. खेसारी भोजपुरी सिनेमा के ऐसे स्टार हैं जिन्होंने हर बड़ी एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर की है. 

सुपरहिट जोड़ियों में से एक एक्ट्रेस अक्षरा  (Akshera Singh) खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक गाना 'जईसे बोले कोइलरिया' (Jaise Bole Koilariya) सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस गाने में दोनों सुपरस्टार का गजब का डांस मूव्स देखने में मिल रहा है. दोनों का डांस स्टेप बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों के बीच धमाकेदार रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो फैंस को खूब पसंद आ रही है.

गाने में काजल राघवानी साड़ी में बेहद कातिलाना लुक में फैंस को दीवाना बना रही हैं. साथ ही उनका शानदार डांस चार चांद लगा रहा है. गाने के बोल भी काफी दमदार है और म्यूजिक भी शानदार है. दर्शक गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल की केमिस्ट्री की खूब प्रशंसा कर रहे हैं.

भोजपुरी सुपरहिट हिरो नं. 1 (Hero No.1) के इस गाने को खेसारी लाल यादव और कल्पना ने मिलकर गाया है.

ये भी पढ़ें- अरविंद अकेला कल्लू का भोजपुरी गाना 'भाभी न्यू ईयर का चंदा दे दा' रिलीज के बाद उड़ा रहा गर्दा

इस गाने को अब तक 57 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. वहीं इस गाने को अबतक 25k से ज्यादा के लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 5,744,712 व्यूज आ चुके हैं.

Trending news