'ले लो पुदीना' ने बनाया बंपर रिकार्ड, क्या आपने देखा 22 करोड़ व्यूज वाला ये गाना
Advertisement
trendingNow1986819

'ले लो पुदीना' ने बनाया बंपर रिकार्ड, क्या आपने देखा 22 करोड़ व्यूज वाला ये गाना

भोजपुरी के सलमान खान कहे जाने वाले पावर स्टार पवन सिंह सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. पवन सिंह के गाने ले लो पुदीना ने बंपर रिकॉर्ड कायम कर दिया हैं. 

'ले लो पुदीना'  ने बनाया बंपर रिकार्ड.

Patna: भोजपुरी के सलमान खान कहे जाने वाले पावर स्टार पवन सिंह सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. पवन सिंह के गाने ले लो पुदीना ने बंपर रिकॉर्ड कायम कर दिया हैं. इस बात से अंदाज लगा ले कि अभी ये गाना 5 जून 2021 को रिलीज हुआ और देखते ही देखते 3 महीने में ही ये आंकड़ा 22 करोड़ के पार पहुंच चुका हैं. ये गाने अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले  हैं. ये वीडियो बंदुक से निकली गोली की रफ्तार से वायरल हो गया है. जिसमें सब्जी वाला पुदीना बेचने की आवाज बहुत ही अजीब ढंग से निकाल रहा था. अब बड़ी बात यह है कि सब्जी वाले की इस आवाज पर भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) गाना लेकर आए गए हैं. 

पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का यह गाना 5 जून 2021 को रिलीज हुआ. रिलीज होने के बाद यह गाना यूट्यूब पर छा गया और इस गाने को अब तक 220 मिलियन यानी 22 करोड़ से ज्यादा बार देखा चुका है. वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने ने खूब धमाल मचाया हुआ है. 

यह गाना खुद पवन सिंह और अनपमा यादव (Pawan Singh, Anupama Yadav) ने गाया है.  वहीं लिरिक्स कुंदन पांडेय और अर्जुन अकेला  (Kundan Pandey , Arjun Akela) ने लिखे हैं. म्यूजिक की बात करें तो म्यूजिक प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) ने दिया है

गाने की स्क्रिप्ट कुछ इस तरह है कि पवन सिंह अपने एक दोस्त से कह रहे हैं कि उनका गर्लफ्रेंड से मिलने का मन कर रहा है लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो नहीं मिल पा रहे हैं. जिसके बाद उनका दोस्त पुदीना बेचने के बहाने पवन सिंह की महबूबा की गली जाते हैं और फिर वही वायरल वीडियो वाली आवाज यहां सुनने को मिलती है. 

भोजपुरी में अपनी एक्टिंग (Bhojpuri Actor) का दमखम दिखा चुके एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पॉपुलर हैं. उनके गानों को फैंस से भरपूर प्यार मिलता है और उन्हें विदेशों में भी बजाया जाता है. एक्टर का गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ (Lollypop Lagelu) पूरी दुनिया में पॉपुलर हुआ था. इससे वो रातों रात स्टार बन गए थे. अब एक बार फिर से उन्होंने अपना यही जलवा बरकरार रखा है. उनके गाने वर्ल्ड वाइड पहली दूसरी रैंकिंग पर हैं. उनका गाना ‘पुदीना ए हसीना’ (Pudeena Ae Haseena) नंबर 1 और ‘बारिश बन जाना’ (Baarish Ban Jana) नंबर 2 पर है. वहीं. भोजपुरी गाना ‘पी ली पुदीना’ (Pi li Pideena) ने भी रिकॉर्ड बनाया है.

पवन सिंह, काजल राघवानी, प्रियंका सिंह के गाने 'छलकत हमरो जवनिया' का वीडियो ने इतना धूम मचाया कि ये गाना रातोंरात वायरल हो गया. पवन सिंह के गाने नए हो या फिर पुराने, उनका जलवा जानलेवा हैं. उनके गाने की डिमांड हर पल होती है. अब पवन सिंह के इस गाने को भी देख लीजिए 'फिल्म भोजपुरिया राजा' से लिया गया है. गाना 'छलकत हमरो जवनियां' ने इस कदर धूम मचाया कि इस गाने को अबतक 40 करोड़ से ज्यादा  व्यूज अबतक मिल चुके हैं.

Trending news