प्रमोद प्रेमी यादव का नयका देवी गीत 'लवर चाहीं हैवी' रिलीज, Video वायरल
Advertisement
trendingNow1989843

प्रमोद प्रेमी यादव का नयका देवी गीत 'लवर चाहीं हैवी' रिलीज, Video वायरल

भोजपुरी देवी गीत 'लवर चाहीं हैवी' (Lover Chahi Heavy)  16 सितंबर को Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह देवी गीत रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर वायरल हो गया है.

प्रमोद प्रेमी यादव का नयका देवी गीत 'लवर चाहीं हैवी' रिलीज

Patna: भोजपुरी (Bhojpuri) के सबसे चहेते गायकों में से एक प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) का नया भोजपुरी देवी गीत (Bhojpuri Song) 'लवर चाहीं हैवी' (Lover Chahi Heavy) रिलीज हो चुका है जिसे गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस देवी गीत को बेहद खास ढंग से फिल्माया गया है. आपको बता दें कि इस गीत को लिखा है कृष्णा बेदर्दी (Krishna Bedardi ) ने और इसका संगीत दिया है आर्या शर्मा ( Arya Sharma) ने. 

प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) का नया भोजपुरी देवी गीत (Bhojpuri Song) 'लवर चाहीं हैवी' (Lover Chahi Heavy ) एक हिंदी देवी गीत से प्रेरित है. इसे जिस हिंदी गीत से प्रेरित होकर तैयार किया गया है उसके वीडियो में मुख्य आवाज जसपाल सिंह और हेमलता की है. जबकि उस गाने का गीत और संगीत दोनों दिया है रविंद्र जैन ने. 

भोजपुरी देवी गीत 'लवर चाहीं हैवी' (Lover Chahi Heavy)  16 सितंबर को Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह देवी गीत रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर वायरल हो गया है. गाने के रिलीज के साथ व्यूज पर नजर डालें तो यह 2,048,159 को पार कर गया है. वहीं इस गाने के वीडियो को अब तक 69 हजार के करीब लाइक्स मिले हैं. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 

सारेगामापा हम भोजपुरी बैनर तले रिलीज हुए इस गाने को प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में प्रमोद प्रेमी यादव का आवाज लोगों को दीवाना बना रही है. वहीं देवी के इस गीत के बोल भी बेहद हीं क्रणप्रिय हैं.

ये भी पढ़ें- Gunjan Singh और शिल्पी राज की जोड़ी एक बार फिर Youtube पर मचा रही धमाल, Video वायरल

आपको बता दें  कि  प्रमोद प्रेमी यादव की तरह कई भोजपुरी सिंगर्स (Bhojpuri Singers) अपने देवीगीत के साथ यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. दशहरे का त्यौहार नजदीक है ऐसे में भोजपुरी देवी गीतों की बाढ़ आ गई है. प्रमोदी प्रेमी यादव के देवी गीतों का पहले से ही दर्शकों को इंतजार रहता है. ऐसे में उनका यह गाना रिलीज के साथ ही सुनने वाले और उनके चाहनेवालों की पहली पसंद बन गया है. 

Trending news