राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का गाना 'राजा भइले जवान हम लइके नू बानी ' (Raja Bhaile Jawan Ham Laike Nu Bani) ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है. इस गाने ने रिलीज के साथ ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. अब एक बार फिर से 'राजा भइले जवान हम लइके नू बानी 'गाने को यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. इस गाने का वीडियो बेहद शानदार है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में अपनी गायकी और अभिनय के दमपर दर्शकों के बीच छा चुके राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. राकेश मिश्रा की आवाज की दीवानगी भी भोजपुरी दर्शकों के बीच खूब है. वहीं अपने गानों के वीडियो में अपने अभिनय के दमपर भोजपुरी दर्शकों (Bhojpuri) में अपनी पहचान बना चुके राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिलता है. राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का एक गाना यूट्यूब पर फिर से वायरल हो गया है. इस गाने को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने में राकेश मिश्रा के साथ एक्ट्रेस Sweta Jha का अंदाज बेहद लाजवाब लग रहा है. इस गाने में दोनों के बीच कमाल की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.
राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का गाना 'राजा भइले जवान हम लइके नू बानी ' (Raja Bhaile Jawan Ham Laike Nu Bani) ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है. इस गाने ने रिलीज के साथ ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. अब एक बार फिर से ये नया गाना 'राजा भइले जवान हम लइके नू बानी ' को यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. इस गाने का वीडियो बेहद शानदार है. इस वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और यह वायरल हो गया है. आपको बता दें कि 'राजा भइले जवान हम लइके नू बानी ' (Raja Bhaile Jawan Ham Laike Nu Bani) का यह रोमांटिक गाना आपको अपना दीवाना बना देगा. इस गाने के बोल बेहद प्यारे हैं.
ये भी पढ़ें- अंकिता पांडे ने Khesari Lal से कहा- Trust Me Baby, खेसारी ने लगाई क्लास
राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) के इस गाने 'राजा भइले जवान हम लइके नू बानी ' (Raja Bhaile Jawan Ham Laike Nu Bani) को RMP MUSIC के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अब तक 24,948 से ज्यादा लोगों ने देखा है, वहीं इस गाने के वीडियो को 2.2K के करीब लाइक्स भी मिले हैं.
राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) के इस गाने 'राजा भइले जवान हम लइके नू बानी ' (Raja Bhaile Jawan Ham Laike Nu Bani) के बोल Chhotan Manish ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत एडीआर आनंद ने दिया है. इस गाने के वीडियो को Sandeep Raj ने डायरेक्ट किया है. इस वीडियो को यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है.