Ravi Kishan और Anjana Singh के इस गाने ने Youtube पर लगा दी है आग
Advertisement
trendingNow11004641

Ravi Kishan और Anjana Singh के इस गाने ने Youtube पर लगा दी है आग

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सबसे पहले सुपरस्टार और बॉलीवुड (Bollywood) में भी अपनी पहचान बना चुके बेहतरीन अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) को चाहनेवाले पूरी दुनिया में हैं. रवि किशन (Ravi Kishan) का होना फिल्म में सुपरहिट होने की गारंटी मानी जाती है.

Ravi Kishan और  Anjana Singh का गाना

Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सबसे पहले सुपरस्टार और बॉलीवुड (Bollywood) में भी अपनी पहचान बना चुके बेहतरीन अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) को चाहनेवाले पूरी दुनिया में हैं. रवि किशन (Ravi Kishan) का होना फिल्म में सुपरहिट होने की गारंटी मानी जाती है. अभिनेता से राजनेता बने रवि किशन के साथ भोजीवुड (Bhojiwood) की लगभग हर अभिनेत्री काम करने की ख्वाहिश रखती हैं. रवि किशन की फिल्मों के गाने भी यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही वायरल हो जाते हैं. 

रवि किशन के साथ अंजना सिंह (Anjana Singh) की जोड़ी को भी दर्शकों का खूब प्यार मिलता रहा है. रवि किशन और अंजना की फिल्म शहंशाह (SHAHENSHAH) का एक गाना फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने में रवि किशन जितने ही स्मार्ट दिख रहे हैं अंजना सिंह की अदा उतनी ही जानलेवा नजर आ रही है. यह गाना 'गोरे रंग बदनियां' (Gore Rang Badaniya) का वीडियो रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था, अब इस गाने को एक बार फिर से यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है.

रवि किशन (Ravi Kishan) और अंजना सिंह (Anjana Singh) की फिल्म शहंशाह (SHAHENSHAH) के इस गाने 'गोरे रंग बदनियां' (Gore Rang Badaniya) को उदित नारायण (Udit Narayan) और कल्पना (Kalpana) ने गाया है. इस फिल्म में रवि किशन और अंजना के अलावा रवि शेखर सिन्हा, प्रियंका पंडित, आनंद मोहन, कुणाल सिंह, अवधेश मिश्रा, रंजन मोदी एवं सीमा सिंह मुख्य भूमिका में थे.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh और Nidhi Jha के इस गाने ने बढ़ा दिया है Youtube का तापमान

फिल्म शहंशाह (SHAHENSHAH) के इस गाने 'गोरे रंग बदनियां' (Gore Rang Badaniya) को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इसके बोल S.Kumar ने लिखे और इसका संगीत भी इन्होंने हीं दिया था. यह फिल्म Present Makerr Corporation & Deewine Movies के बैनर तले बनाई गई थी. इस फिल्म के डायरेक्टर Anand D Ghatraj थे, वहीं इसको Rohit K Singh - Vivek Rastogi ने प्रोड्यूस किया था.  

Trending news