Samar Singh ने Akanksha Dubey के नैन को बताया 'नैन नशिली', मची खलबली
Advertisement
trendingNow11030615

Samar Singh ने Akanksha Dubey के नैन को बताया 'नैन नशिली', मची खलबली

भोजपुरी सिनेमा में अपनी गायकी और अभिनय के दमपर अपने आपको सुपरस्टार साबित कर चुके समर सिंह (Samar Singh) के गाने यूट्यूब पर सुनने वाले बहुत सारे लोग हैं. वहीं अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) की आवाज के दीवाने भी भोजपुरी में बड़ी संख्या में लोग हैं.

 Samar Singh ने  Akanksha Dubey के नैन को बताया 'नैन नशिली'.

Patna: भोजपुरी सिनेमा में अपनी गायकी और अभिनय के दमपर अपने आपको सुपरस्टार साबित कर चुके समर सिंह (Samar Singh) के गाने यूट्यूब पर सुनने वाले बहुत सारे लोग हैं. वहीं अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) की आवाज के दीवाने भी भोजपुरी में बड़ी संख्या में लोग हैं. ऐसे में इन दोनों की जोड़ी का यह गाने तेजी से वायरल हो रहा है. इन दोनों की जोड़ी का एक गाना Bhojpuri Hits Non Stop के यूट्यूब चैनल पर है. जिसे लोग जमकर सर्च कर रहे हैं. 

समर सिंह (Samar Singh) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) का एक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज के साथ वायरल हो रहा है.समर सिंह (Samar Singh) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) के गाए इस गाने  'नैन नशिली' (Nain Nashili) ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है.  इसका वीडियो बेहद शानदार है.  इस वीडियो में आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने अपनी अदा से तहलका मचा दिया है. 

समर सिंह (Samar Singh) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) के गाए इस गाने  'नैन नशिली' (Nain Nashili) को  Bhojpuri Hits Non Stop के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां इसने धमाल मचा रखा है. यहां इसके व्यूज 13,404 के पार कर गए हैं, वहीं इसको 1K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं और यह रिकॉर्ड लगातार बढ़ता जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Akanksha Dubey ने Samar Singh को लगाई फटकार, कहा 'चाटे लिपिस्टीक', मचा बवाल

समर सिंह (Samar Singh) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) के गाए इस गाने  'नैन नशिली' (Nain Nashili) के बोल Kundan Preet ने लिखे हैं. वहीं इसका संगीत Ashish Verma ने दिया है. इस वीडियो को Ravi Pandit ने डायरेक्ट किया है. इस वीडियो को Deepak Pandit ने एडिट किया है. इस गाने को लगातार यूट्यूब पर  सर्च किया जा रहा है.

Trending news