आज कोलकाता में होगा 'सिने भोजपुरी फिल्म अवार्ड', लगेगा सितारों का जमावड़ा
Advertisement

आज कोलकाता में होगा 'सिने भोजपुरी फिल्म अवार्ड', लगेगा सितारों का जमावड़ा

'स्‍क्रीन एंड स्‍टेज सिने भोजपुरी अवार्ड 2018' का आयोजन आज शाम को कोलकाता में किया जाना है, जिसके लिए सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है.

आज शाम को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्‍टेडियम में भोजपुरी सिने जगत के सितारों का जमावड़ा लगने वाला है (फोटो साभार- निरहुआ, फेसबुक)

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म जगत के सभी लोगों को जिस पल का इंतजार था, आज वह पल आ ही गया. जी हां, 'स्‍क्रीन एंड स्‍टेज सिने भोजपुरी अवार्ड 2018' का आयोजन आज शाम को कोलकाता में किया जाना है, जिसके लिए सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. बता दें, यह 'सिने भोजपुरी अवार्ड' पहली बार कोलकाता में आयोजित किया जा रहा है. 

कोलकाता के नेताजी इंडोर स्‍टेडियम में होगा शो
आज शाम को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्‍टेडियम में भोजपुरी सिने जगत के सितारों का जमावड़ा लगने वाला है. भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह, खेसारीलाल यादव से लेकर भोजपुरी के तमाम कलाकारों का जलवा आज हमें देखने को मिलेगा. साथ ही भोजपुरी अदाकारा आम्रपाली दुबे सहित तमाम भोजपुरी एक्ट्रेस भी इस शो में अपना परफॉर्मेंस देने वाली हैं. 

100 से ज्यादा कलाकारों का दिखेगा जलवा
ऐसा बताया जा रहा है कि इस अवॉर्ड फंक्शन में लगभग 100 से ज्यादा कलाकार पार्टिसिपेट करने वाले हैं. बता दें, इस कार्यक्रम के आयोजक अरुण ओझा, वेद तिवारी और मृत्युंजय पांडे हैं. इस कार्यक्रम के संयोजक विकास सिंह बिरप्पन के अनुसार यह पहला मौका होगा जब किसी अवॉर्ड फंक्शन में पूरी भोजपुरी जगत एक मंच पर होगी. गौरतलब है कि भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी आमतौर पर बहुत ही कम किसी अवॉर्ड फंक्शन में नजर नजर आती हैं, लेकिन इस बार वह न सिर्फ 'स्‍क्रीन एंड स्‍टेज सिने भोजपुरी अवार्ड 2018' भाग ले रही हैं, बल्कि वह यहां परफॉर्म भी करने वाली हैं. 

Trending news