MMS कांड से चर्चा में आई त्रिशाकर मधु और गायिका शिल्पी राज का गाना उड़ा रहा गर्दा, Video वायरल
Advertisement
trendingNow1989670

MMS कांड से चर्चा में आई त्रिशाकर मधु और गायिका शिल्पी राज का गाना उड़ा रहा गर्दा, Video वायरल

नीलकमल सिंह और शिल्पी राज का भोजपुरी गाना 'केतना के खुश करबू' 4 अप्रैल 2021 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था.

MMS कांड से चर्चा में आई त्रिशाकर मधु और गायिका शिल्पी राज का गाना उड़ा रहा गर्दा

Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के जाने माने गायक नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) का गाना भोजपुरी दर्शकों को खूब भाता है. इनदोनों की जोड़ी को भोजपुरी दर्शक खूब पसंद करते हैं. इनके म्यूजिकल वीडियो रिलीज के साथ हीं वायरल हो जाते हैं. वहीं अगर वीडियो में त्रिशाकर मधु हो तो फिर कहना ही क्या? 

दरअसल त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) हाल के दिनों में MMS कांड की वजह से चर्चा में आई थीं. इसके बाद से इनको जमकर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्च किया जा रहा है. त्रिशाकर मधु का वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. ऐसे में नीलकमल सिंह और शिल्पी राज की आवाज और शिल्पी राज की अदाओं से भरा एक गाना यूट्यूब की सर्चिंग लिस्ट में एक बार फिर से नंबर वन पर आ गया है. 

दरअसल नीलकमल सिंह और शिल्पी राज का भोजपुरी गाना 'केतना के खुश करबू' 4 अप्रैल 2021 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था. इस गाने के म्यूजिकल वीडियो में नीलकमल सिंह के साथ त्रिशाकर मधु नजर आ रही हैं. त्रिशाकर अपनी अदाओं की बिजली गिराती इस वीडियो में नजर आ रही हैं. इस गाने को अभी तक 53 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-  Rani Chatterjee और Amrapali dubey के वीडियो ने ढाया कहर, सोशल मीडिया पर मचाया गर्दा

नीलकमल सिंह और शिल्पी राज का भोजपुरी गाना 'केतना के खुश करबू' के बोल सोनू सुधाकर और आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. वहीं इस गाने का संगीत एडीआर आनंद ने दिया है. इस गाने का निर्देशन पंकज सोनी ने किया है. गाने के वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यह वीडियो एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो गया है. 

Trending news