त्रिशाकर के बाद MMS कांड से चर्चा में आई प्रियंका पंडित के इस गाने ने Youtube पर लगा दी है आग
Advertisement
trendingNow11004224

त्रिशाकर के बाद MMS कांड से चर्चा में आई प्रियंका पंडित के इस गाने ने Youtube पर लगा दी है आग

यश कुमार (yash kumar) और  प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) के इस वायरल गाने के बोल हैं 'जवनिया लुटाके' ( Jawaniya Lautake).  इस गाने का वीडियो बहुत हॉट है. 

त्रिशाकर के बाद MMS कांड से चर्चा में आई प्रियंका पंडित के इस गाने ने Youtube पर लगा दी है आग

Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की हॉट अदाकाराओं में से शुमार त्रिशाकर मधु  (Trishakar Madhu) के बाद दूसरी हॉट अदाकारा प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) का भी MMS लीक हो गया था. जिसके बाद से  प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) चर्चा में आ गई थीं. प्रियंका को चाहनेवालों की संख्या अचानक से बढ़ गई थी. वैसे प्रियंका की हॉट अदाओं के दीवाने तो पहले से हीं भोजपुरी में बड़ी संख्या में लोग थे. लेकिन MMS लीक के बाद से प्रियंका पंडित को यूट्यूब पर सर्च करनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ गई. ऐसे में प्रियंका पंडित के नए या पुराने वीडियो गाने तेजी से यूट्यूब पर सर्च किए जाने लगे हैं.  

भोजपुरी गाने की डिमांड हमेशा से हाई रहती है. ऐसे में अगर वीडियो में  त्रिशाकर मधु  (Trishakar Madhu) या प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) हों तो वीडियो के वायरल होने की गारंटी रहती है. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो यश कुमार (yash kumar) का  प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) के साथ एक ऐसा ही धमाकेदार भोजपुरी गीत यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.

यश कुमार (yash kumar) और  प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) के इस वायरल गाने के बोल हैं 'जवनिया लुटाके' ( Jawaniya Lautake).  इस गाने का वीडियो बहुत हॉट है. यह गाना दोनों की फिल्म इच्छाधारी (Ichchadhari) का है. इस गाने को अब तक 1,546,308 बार देखा जा चुका है. 

ये भी पढ़ें- Rakesh Mishra ने तनुश्री को दिया Baraf Ka Paani इस्तेमाल करने की सलाह, जानिए क्यों

इच्छाधारी (Ichchadhari) फिल्म के इस गाने 'जवनिया लुटाके' ( Jawaniya Lautake) को गाया है मोहन राठौर और अलका झा (Mohan Rathore & Alka Jha) ने. वहीं इस गाने के बोल Azad Singh ने लिखे हैं. इसका संगीत Chote Baba ने दिया है. इस फिल्म में Rani Chatterjee, Poonam Pandey, Avadhesh Mishra भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. 

Trending news