लोगों को बेहद पसंद आ रहा भोजपुरी गाने का यह नया अंदाज, लाखों बार देखा गया VIDEO
Advertisement
trendingNow1397547

लोगों को बेहद पसंद आ रहा भोजपुरी गाने का यह नया अंदाज, लाखों बार देखा गया VIDEO

अभी तक दोनों भाइयों (अंकुश और राजा) के कई दर्जन भोजपुरी गीतों का एलबम जारी हो चुका हैं.

महज 7 दिनों में इस वीडियो को 818,154 बार देखा जा चुका है (फोटो साभार- वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

नई दिल्ली: रोहतास के लाल अंकुश और राजा के गीतों का एलबम इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. अंकुश-राजा के भोजपुरी गीतों की खास बात यह है कि वह अपने सभी गानों को अलग अंदाज से पेश करते हैं और यही वजह है कि उनकी गीतों को बेहद पसंद किया जाता है. हाल ही में उनका एक नया गाना 'हरदी जइसे पातर न' यूट्यूब में रिलीज किया गया है. इस गाने के रिलीज होते ही अंकुश एक बार फिर अपने फैन्स के दिलों राज करने लगे हैं.

fallback
(फोटो साभार- वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

 

बता दें, अंकुश-राजा का एक नया गाना 'हरदी जइसे पातर न' को यूट्यूब पर 27 अप्रैल को रिलीज किया गया था और महज 7 दिनों में इस वीडियो को 818,154 बार देखा जा चुका है और बहुत सारे कमेंट्स भी किए गए हैं. इस वीडियो को 7 हजार से ऊपर लाइक भी मिले हैं. इस वीडियो को बिलकुल बॉलीवुड स्टाइल में प्रस्तुत किया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले अंकुश का एक और गीत 'दुल्हा शराबी' इंटरनेट पर छा गया था.

fallback
(फोटो साभार- वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

अंकुश-राजा का गाना 'दुल्हा शराबी' यूट्यूब पर 28 मार्च को रिलीज किया गया था और अब तक इस वीडियो को 4,414,281 बार देखा जा चुका है. इस एलबम के गीत में दुल्हन जब दुल्हे के गले में जयमाला डाल देती है, तो शराब के नशे में दुल्हा अपनी दुल्हन की बजाए साली के गले में ही वरमाला डाल देता है. यह देखकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं कि यह क्या हो गया. 

बता दें, युवा गायक अंकुश और राजा सासाराम प्रखंड के तेतरी गांव के किसान लक्ष्मण दुबे के पुत्र हैं. अंकुश-राजा ने भोजपुरी संगीत की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है. अभी तक दोनों भाइयों के कई दर्जन भोजपुरी गीतों का एलबम जारी हो चुका हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news