रोमांस का डबल डोज है Ritesh Pandey का गाना 'मेहरारू दाल भात नहीं है', देखिए Video
Advertisement
trendingNow1984673

रोमांस का डबल डोज है Ritesh Pandey का गाना 'मेहरारू दाल भात नहीं है', देखिए Video

रितेश पांडे (Ritesh Pandey)और पल्लवी गिरी (Pallavi Giri) की बेहतरीन जोड़ी एक बार फिर से तहलका मचाने आ गई है. रितेश पांडे का एक गाना वर्ल्डवाइड रिकॉडर्स भोजपुरी (Worldwide records Bhojpuri) की तरफ से रिलीज किया गया है. रिलीज के साथ ही यह गाना यूट्यूब (Youtube) पर वायरल हो गया है.

रोमांस का डबल डोज है Ritesh Pandey का गाना 'मेहरारू दाल भात नहीं है', देखिए Video

Patna: रितेश पांडे (Ritesh Pandey)और पल्लवी गिरी (Pallavi Giri) की बेहतरीन जोड़ी एक बार फिर से तहलका मचाने आ गई है. रितेश पांडे का एक गाना वर्ल्डवाइड रिकॉडर्स भोजपुरी (Worldwide records Bhojpuri) की तरफ से रिलीज किया गया है. रिलीज के साथ ही यह गाना यूट्यूब (Youtube) पर वायरल हो गया है. यूट्यूब पर रितेश का यह गाना 'मेहरारू दाल भात नहीं है' (Mehraru Dal Bhaat Nahi Hai) दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. 

आपको बता दें कि इस गाने  'मेहरारू दाल भात नहीं है' (Mehraru Dal Bhaat Nahi Hai) को गाया रितेश पांडे के साथ अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने गाया है. गाना यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है. इस गाने को अबतक 7 लाख से ज्यादा व्यूज और 28 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.  

रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका की मधुर आवाज में वायरल इस गाने को लिखा है जेडी बहादुर ने वहीं इसका संगीत एडीआर आनंद ने दिया है. इस गाने के म्यूजिकल वीडियो को डायरेक्ट किया है रवि पंडित ने.

ये भी पढ़ें:- क्या आपको पता है अक्षरा सिंह पर होने वाला था एसिड अटैक, जानिए कैसे हुआ खुलासा

'मेहरारू दाल भात नहीं है' के वीडियो में रितेश पांडे और पल्लवी गिरी की जोड़ी धमाल मचा रही है. दोनों का नोंकझोंक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने में पल्लवी गिरी ने रितेश पांडे की पत्नी का रोल प्ले किया है. जिसकी अदाओं ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है. दोनों के बीच की कैमिस्ट्री बेहतरीन नजर आ रही है. पल्लवी गिरी वैसे भी अपनी अदाओं और डांस की वजह से सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं. पल्लवी और रितेश पांडे का साथ में वीडियो जब भी आया है उसने यूट्.ूब पर धमाल मचाया है. ऐसा ही इस वीडियो के साथ भी हुआ है. यह रिलीज के साथ ही यूट्यूब के ट्रेंडिंग में शामिल हो गया है. 

Trending news