अक्षरा सिंह अभी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) में प्रतिभागी के तौर पर आईं तो यहां भी विवादों ने उनका दामन नहीं छोड़ा. शमिता शेट्टी और नेहा भसीन के साथ उनकी लड़ाई खूब चली.
Trending Photos
Patna: हाल ही में बिग बॉस (Big Boss) के घर से बाहर निकलीं भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Cinema) की अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने एक साक्षात्कार के दौरान ऐसी बात का खुलासा किया जिसे सुनकर आप सिहर उठेंगे. दरअसल अक्षरा सिंह और विवाद का चोली-दामन का नाता रहा है. भोजपुरी फिल्मों में कदम रखने के साथ अक्षरा सिंह का विवादों से नाता गहराता गया और फिर पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ रिश्ते में आई दरार के बाद तो ऐसा लगने लगा कि शायद अब अक्षरा का फिल्मी करियर यहीं थम जाएगा. लेकिन अपने दर्शकों और प्रशंसकों के प्यार की वजह से अक्षरा सिंह लड़ती रहीं और फिर उन्होंने एक बार फिर से अपने आप को स्थापित करने में सफलता हासिल की.
आपको बता दें कि अक्षरा सिंह अभी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) में प्रतिभागी के तौर पर आईं तो यहां भी विवादों ने उनका दामन नहीं छोड़ा. शमिता शेट्टी और नेहा भसीन के साथ उनकी लड़ाई खूब चली. लेकिन वह जबतक बिग बॉस के घर में रहीं उन्होंने अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मिलिंद गाबा के साथ अक्षरा सिंह को भी बिग बॉस का घरना छोड़ना पड़ा. लेकिन उन्होंने घर से बाहर आकर कई गाने रिलीज किए और अब वह बी प्राक के साथ भी कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:- फैंस के दिल पर अपने गाने 'पानी बिन मछरिया' के जरिए छा गईं शिल्पी राज, आपने देखा क्या?
अक्षरा ने एक मीडिया चैनल को दिए साक्षात्कार में बताया कि एक ऐसे दौर से वह गुजरीं जब उनका साथ मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों ने छोड़ दिया। उन्होंने यहां तर बताया कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उनके करियर तबाह करने की धमकी भी दी थी. लेकिन अक्षरा हर परिस्थिति से लड़ती रही और उन्होंने अपने आप को फिर से स्थापित किया.
ये भी पढ़ें:- सुपरस्टार खेसारी लाल और अंतरा सिंह की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, गाना वायरल
अक्षरा सिंह ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि उनके ऊपर एसिड अटैक (Acid Attack) की भी तैयारी थी. उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उनके ऊपर एसिड अटैक करने के लिए कुछ लड़कों को भेजा था. अक्षरा ने बताया कि इस दौरान उनके पिता ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें सहारा दिया.