इस वीडियो में श्वेता म्हारा (Shweta Mahara) की अदाएं बिजली गिराती नजर आ रही है, तो नीलकमल सिंह अपने अंदाज के मुताबिक एक्ट्रेस से कह रहे है कि नया साल में पटबू का. इस गाने में दोनों की कमेस्ट्री फैंस के दिलों में बारूद बन कर फट रहा है. इस गाने के बोल इतने लाजवाब है कि ये गाना आप एक बार सुन लेगें तो आपको अंदर तक गदगद कर देगा.
Trending Photos
Patna: Neelkamal Singh Shweta Mahara Shilpi Raj PATAKHA Happy New Year Song 2022 : भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में नीलकमल सिंह और शिल्पी राज (Neelkamal Singh & Shilpi Raj) नाम मोस्ट पॉपुलर सिंगर में शामिल हो चुका है. इस जोड़ी के गाने अब फैंस दिल से सुनते है, इनके गाने को फैंस बेसब्री से इंतजार करते है. इस जोड़ी में अब तक काफी हिट गाने देकर ये साबित कर दिया है कि आने वाले समय में भोजपुरी सिनेमा में इस जोड़ी का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलेगा. नीलकमल सिंह और शिल्पी राज का गाना युवाओं के बीच तेजी से पॉप्यूलर हो रहा है.
इस जोड़ी ने अपने शानदार गायिकी से भोजपुरी इंडस्ट्री में धमक देकर सबको चकित कर दिया है. बहुत कम समय में नीलकमल सिंह और शिल्पी राज ने साबित कर दिया कि हम भी किसी से कम नहीं है. इसी कड़ी में उनका एक गाना 'पटाखा' (Patakha) सॉन्ग रिलीज के साथ वायरल हो रहा है. गाने के बोल है 'तू छुरछुरी, हम बम बानी हो' (Tu Churchuri Hum Bomb Bani ho). ये गाना अपने आप में एक पटाखा सॉन्ग है,और ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में श्वेता म्हारा (Shweta Mahara) की अदाएं बिजली गिराती नजर आ रही है, तो नीलकमल सिंह अपने अंदाज के मुताबिक एक्ट्रेस से कह रहे है कि नया साल में पटबू का. इस गाने में दोनों की कमेस्ट्री फैंस के दिलों में बारूद बन कर फट रहा है. इस गाने के बोल इतने लाजवाब है कि ये गाना आप एक बार सुन लेगें तो आपको अंदर तक गदगद कर देगा. इस गाने को अबतक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 319,759 व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस Madhu ने MBA का दिखाया तेवर, Pawan Singh ने कहा-‘गोदी में लईका तो खेलाना पड़ेगा’
नीलकमल सिंह और शिल्पा राज के गाए इस गाने 'तू छुरछुरी, हम बम बानी हो' के बोल Ashutosh Tiwari ने लिखे हैं. वहीं इसका संगीत Arya Sharma ने दिया है. इस गाने के प्रोड्यूसर Ratnakar Kumar है. वहीं इस वीडियो को Goldie Jaiswal ने कोरियोग्राफ किया है. जबकि वीडियो को Worldwide Records ने प्रोड्यूस किया है. इस गाने को लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है.