रिलीज हुआ 'दुलहन चाही पाकिस्तान से 2' का फर्स्ट लुक, चिंटू और राहुल देव के बीच होगा मुकाबला
Advertisement
trendingNow1406609

रिलीज हुआ 'दुलहन चाही पाकिस्तान से 2' का फर्स्ट लुक, चिंटू और राहुल देव के बीच होगा मुकाबला

फिल्म के फर्स्ट लुक में बॉलीवुड के खलनायक राहुल देव एकदम खतरनाक अवतार में दिख रहे हैं.

फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन दृश्य फिल्मया गया है.

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म जगत के शो मैन कहे जाने वाले निर्माता निर्देशक संगीतकार राजकुमार आर पांडेय की बहुचर्चित फिल्म 'दुलहन चाही पाकिस्तान से 2' का फर्स्ट लुक रिजीज कर दिया गया है. फर्स्ट लुक आउट होते ही सिने प्रेमियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. फिल्म के फर्स्ट लुक में बॉलीवुड के खलनायक राहुल देव एकदम खतरनाक अवतार में दिख रहे हैं, वहीं दर्शकों के चहेते अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू भी उग्र अवतार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में ये दोनों एक्टर गुस्से में एक दूसरे की तरफ देख रहे हैं.

भोजपुरी पाठकों के लिए विशेष. 'काका के ठीहा' : काम अतना बा कि कवनो काम नइखे होत

'दुलहन चाही पाकिस्तान' से का सिक्वल है यह फिल्म
साथ ही पोस्टर में दुलहन की तरह सजी अभिनेत्री गुंजन कपूर का भी दमदार लुक देखेने को मिल रहा है. साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 'दुलहन चाही पाकिस्तान' से का सिक्वल दूसरी फिल्म 'दुलहन चाही पाकिस्तान से 2' है. पोस्टर देखकर फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड के कई टॉप खलनायकों को फिल्म का हिस्सा बनाया गया है. 

एक्शन से भरपूर है फिल्म
फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन दृश्य फिल्मया गया है, जिसे देखकर दर्शक दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाएंगे. कथाकार, निर्माता, निर्देशक और संगीतकार राजकुमार पांडेय व अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू अपने हर फिल्मों के लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. फिल्म के पटकथा व संवाद लालजी यादव, गीत अशोक कुमार दिप, राजकुमार आर पांडेय, श्याम देहाती, संतोष पूरी, बिमलेश उपाध्याय, डांस कानू मुखर्जी, रिकी गुप्ता, राम देवगन, राजू शवाना, डीओपी वेकेंट महेश, कला अंजनी तिवारी, ड्रेस पूर्णिमा भाटिया व प्रचारक सोनू निगम है.

fallback

फिल्म के मुख्य कलाकार है प्रदीप पांडेय चिंटू, प्रियंका पंडित, शुभी शर्मा, गुंजन कपुर, अरुण बक्सी, राजू श्रेस्ठ, ईसरत खान, चौबे जी, अमित गौड़, शुभम तिवारी आदित्य ओझा, राज यादव, प्रेम दुबे, केके गोस्वामी, अनूप अरोड़ा, पुष्पा वर्मा संजय पांडेय व अन्य हैं. 

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news