Yash Kumar और Nidhi Jha का करवा चौथ Special Song वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow11012701

Yash Kumar और Nidhi Jha का करवा चौथ Special Song वीडियो वायरल

करवाचौथ (Karwachauth) का त्यौहार नजदीक है. ऐसे में इससे संबंधित गानों को जमकर यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. हिंदी सिनेमा में इस त्यौहार से संबंधित गानों की भरमार है. लेकिन भोजपुरी भाषा की फिल्में भी इसमें कहा पीछे रहने वाली है.

Yash Kumar और Nidhi Jha का करवा चौथ Special Song वीडियो वायरल

Patna: करवाचौथ (Karwachauth) का त्यौहार नजदीक है. ऐसे में इससे संबंधित गानों को जमकर यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. हिंदी सिनेमा में इस त्यौहार से संबंधित गानों की भरमार है. लेकिन भोजपुरी भाषा की फिल्में भी इसमें कहा पीछे रहने वाली है. इस त्यौहार को लेकर एक भोजपुरी गाना तेजी से यूटियूब पर सर्च किया जा रहा है. इस गाने के बोल हैं  सेनहोरा में सिनोरवा (Senhora Mein Sinoorwa). इस गाने के वीडियो में आपको भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो यश कुमार मिश्रा (Yash Kumar) और लूलिया के नाम से मशहुर बेहद खूबसूरत अभिनेत्री निधि झा (Nidhi Jha) नजर आ जाएंगी.

यश कुमार मिश्रा (Yash Kumar) और  निधि झा (Nidhi Jha) का यह गाना  सेनहोरा में सिनोरवा (Senhora Mein Sinoorwa) इन दोनों की फिल्म  शंकर (SHANKAR) का गाना है. यह फिल्म रिलीज के साथ ही सुपरहिट हो गई थी. निधि झा पर फिल्माए गए इस गाने को प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है. इस वीडियो में निधि झा बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.

यश कुमार मिश्रा (Yash Kumar) और  निधि झा (Nidhi Jha) के इस गाने  सेनहोरा में सिनोरवा (Senhora Mein Sinoorwa) के बोल लिखे हैं Pyare Lal Yadav 'Kavi' ने,  वहीं  इसका संगीत दिया है OM JHA ने. यह फिल्म Yash & Raj Entertainment के बैनर तले बनी थी.

ये भी पढ़ें- Khesari lal Yadav और Shilpi Raj ने लगाई छठी मैया से अरदास, Video वायरल

इस फिल्म  शंकर (SHANKAR) में Yash Kumar और  Nidhi Jha के अलावा  Sushil Singh, Kiran Yadav, Raj Kapoor Shai, J P Singh, Vidiya Singh, Heera Yadav, Ratnesh Baranwal मुख्य भूमिका में हैं.  इस फिल्म को Suraj Giri ने डायरेक्ट किया है. वहीं  इसको Rakesh Singh ने प्रोड्यूस किया है. इस गाने को एक बार फिर Worldwide Records Bhojpuri चैनल पर रिलीज किया गया है. जो यहां फिर से वायरल हो रहे हैं. 

 

Trending news