Nawazuddin Siddiqui की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' को रिलीज हुए 12 साल हो गए हैं. इस फिल्म की ना केवल कहानी दमदार थी बल्कि फिल्म के डायलॉग भी ऐसे थे जो लोग आज भी दोहराते हैं. तो चलिए आपको नवाजुद्दीन के उनक डायलॉग को बताते हैं जिसने उस वक्त आग लगा दी थी.
Trending Photos
Gangs of Wasseypur 2: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' को रिलीज हुए 12 साल हो गए हैं, ऐसे में चाहकर भी हम फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जबरदस्त परफॉर्मेंस को नजरअंदाज नहीं कर सकते.नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फैजल खान का रोल गैंग्स ऑफ वासेपुर में किसको याद नहीं है, उनके डायलॉग की डिलीवरी इतनी परफेक्ट थी कि वह फिल्म के यादगार पल में तब्दील हो गई, और इसका पूरा क्रेडिट एक्टर को ही जाता है. आइए उन लाइंस पर नजर डालते हैं जो नवाजुद्दीन के जबरदस्त एक्टिंग टेलेंट को दर्शाती हैं और बताती हैं कि फैजल खान का किरदार आज भी इतना यादगार क्यों है.
1.'बाप का, दादा का, भाई का, सबका बदला लेगा रे तेरा फैजल'
नवाजुद्दीन द्वारा इस लाइन को दमदार ढंग से कहने से फैजल खान की बदला लेने की गहरी इच्छा खुलकर सामने आती है, जिससे यह फिल्म के सबसे मजबूत पलों में से एक बन गया है.
2. 'तुमसे ना हो पाएगा'
नवाजुद्दीन द्वारा उनके अंदाज में शांत तरीके से कही गई यह सिंपल लेकिन दमदार लाइन काफी पॉपुलर हो गई.
3. 'परमिशन लेने में टाइम लगता है भैया. इंतजार करने का टाइम नहीं है हमको'
नवाजुद्दीन की एक्टिंग में फैजल की जल्दबाजी और मजबूत इरादा साफ नजर आता है. यह फैजल के नजरिए और और हो रही देरी के को लेकर नाराजगी दिखाता है.
5.'जब तक हम तुम्हारे बाप हैं, तब तक हम बाप हैं', बाप के बाप तुम्हारे बाप'
नवाजुद्दीन की दमदार मौजूदगी के साथ कही गई यह लाइन वासेपुर की ताकत को दर्शाती है. यह फैजल के कंट्रोल और ताकत को दिखाती है.
6. 'बेटे, तुमसे ना हो पाएगा'
एक बार फिर, नवाजुद्दीन का आत्मविश्वास और नकारात्मक रवैया सामने आता है.
इन यादगार डायलॉग्स के साथ फैजल खान के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भूमिका ने उन्हें इंडिया के बेस्ट एक्टर में से एक बना दिया है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' फिल्म को रिलीज हुए 12 साल हो गए हैं. जो नवाजुद्दीन की शानदार परफॉर्मेंस और इंडियन सिनेमा पर फिल्म के कभी ना मिटने वाली छाप को दर्शाती हैं.