BOX OFFICE पर फिर बजा 'तानाजी' का डंका, दीपिका की 'छपाक' की हुई दुर्गति
Advertisement
trendingNow1627372

BOX OFFICE पर फिर बजा 'तानाजी' का डंका, दीपिका की 'छपाक' की हुई दुर्गति

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है.

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' पहले दिन से ही दर्शकों को तरसती नजर आ रही है (फिल्म पोस्टर)

नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)' का जलवा देखते ही बन रहा है. रिलीज के दिन से ही फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है, जबकि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक (Chhapaak)' पहले दिन से ही दर्शकों को तरसती नजर आ रही है. यही वजह है कि 'छपाक' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ साबित हुई है. 

fallback

बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार 'तानाजी' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 162.28 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है. दूसरे वीकेंड पर 'तानाजी' ने लगभग 47.25 करोड़ की कमाई की है. वहीं 'छपाक' बॉक्स ऑफिस पर अब तक कोई कमाल कर दिखाने में विफल रही है. एक हफ्ते में 'छपाक' ने जहां महज 25.75 करोड़ रुपये ही बटोरने में कामयाब हो पाई थी. वहीं, दूसरे वीकेंड इसके हाथ सिर्फ 3.50 करोड़ रुपये ही लगे हैं. 

fallback

ओम राउत ने 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' से बॉलीवुड फिल्म निर्देशन में कदम रखने के साथ ही साबित कर दिया है कि वह एक अच्छी पीरियड फिल्म बना सकते हैं. फिल्म के एक-एक सीन पर ओम राउत ने बारीकी से काम किया है. यह फिल्म मराठाओं की शूरवीरता दिखाने में पूरी तरह कामयाब हुई है. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान, काजोल, शरद केलकर, नेहा शर्मा और पद्मावती राव भी अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं, मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित 'छपाक' में दीपिका पादुकोण के अलावा विक्रांत मैसी, मधुरजीत और अंकित बिष्ट भी अहम भूमिकाओं में हैं.

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

Trending news