Ek Din Ek Film: आमिर ने कुत्ते को दी इस फिल्म में अपनी आवाज, बॉलीवुड में ऐसा कभी नहीं हुआ
Advertisement
trendingNow11910564

Ek Din Ek Film: आमिर ने कुत्ते को दी इस फिल्म में अपनी आवाज, बॉलीवुड में ऐसा कभी नहीं हुआ

Aamir Khan: ढर्रे पर फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड में कभी-कभी लीक से हटकर सिनेमा भी बनता है. इसलिए वह लोगों की स्मृति में अपनी जगह बना लेता है. 2015 में आई निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म दिल धड़कने दो ऐसी ही फिल्मों में शुमार है...

 

Ek Din Ek Film: आमिर ने कुत्ते को दी इस फिल्म में अपनी आवाज, बॉलीवुड में ऐसा कभी नहीं हुआ

Aamir Khan Film: बीते कुछ वर्षों में बॉलीवुड की फिल्मों में तरह-तरह के प्रयोग हुए हैं. सितारों ने ऑफ बीट फिल्में की हैं. तो ऑफ बीट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर मसाला फिल्मों में हाथ आजमाते नजर आए हैं. कहानी के विषय को लेकर भी लोगों ने अपने-अपने हिसाब से ट्विस्ट एंड टर्न लाए. लेकिन निर्देशक जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म दिल धड़कने दो (Dil Dhadakne Do) एक लिहाज से बहुत ही अलग फिल्म है. आम तौर पर इंसानी कहानियों को पर्दे पर इंसान ही बयान करते हैं. बात फ्लैशबैक में जाती है. लेकिन दिल धड़कने के दो एक बिखरते हुए रईस परिवार की कहानी है. इनकी कहानी कोई इंसान नहीं कहता, बल्कि एक कुत्ता बयान करता है.

रिश्तों का जाल
बॉलीवुड में ऐसी कोई और फिल्म आपको नहीं मिलेगी, यहां घर में पाला हुआ कुत्ता घर के सदस्यों के रिश्तों और उनकी कहानी को बयान करे. फिल्म में कुत्ते का नाम है, प्लूटो मेहरा. फिल्म मेहरा परिवार की कहानी है. जिसके मुखिया हैं कमल मेहरा (अनिल कपूर) और नीलम मेहरा (शेफाली शाह). उनके दो बच्चे हैं. आयशा मेहरा (प्रियंका चोपड़ा) और कबीर मेहरा (रणवीर सिंह). फिल्म में बाकी इन लोगों के दोस्त और परिवार के अन्य दूर के सदस्य हैं. कमल और नीलम मेहरा की शादी की 30वीं शादी की सालगिरह का जश्न यह लोग एक क्रूज पर मनाते हैं. लेकिन इस पार्टी का उद्देश्य परिवार में आ रही बिखरन को बचाना और प्यार से मिलजुलकर रहना है. क्या ऐसा हो पाता हैॽ

बात प्लूटो की
मेहरा परिवार के बारे में सब कुछ प्लूटो मेहरा यानी इसके पालतू कुत्ते के मुंह से कहलवाया गया है. रोचक बात यह है कि प्लूटो मेहरा को यह आवाज आमिर खान (Aamir Khan) ने दी है. यह भी रोचक बात है कि किसी सुपर स्टार ने इससे पहले पर्दे पर कुत्ते को अपनी आवाज नहीं दी. फरहान की कंपनी ही फिल्म की प्रोड्यूसर थी. ऐसे में जब प्लूटो की आवाज की बात आई तो फरहान के पिता और स्क्रिप्ट राइटर-गीतकार जावेद अख्तर ने इसे डब किया था. लेकिन फरहान को इसमें कुछ कमी-सी लग रही थी. तभी उनकी मुलाकात आमिर खान से हुई और उन्होंने पूछा कि क्या वह उनकी फिल्म में कुत्ते प्लूटो को अपनी आवाज देंगे. आमिर तुरंत राजी हो गए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी. आज भी लोग इसे पसंद करते और देखते हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स, अमजेन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर तो है ही, इसे आप यूट्यूब पर भी देख सकते हैं.

Trending news