PM मोदी ने की सितारों से वोट करने की अपील, आमिर खान ने ट्वीट पर दिया जवाब
Advertisement
trendingNow1506188

PM मोदी ने की सितारों से वोट करने की अपील, आमिर खान ने ट्वीट पर दिया जवाब

पीएम ने आमिर खान को टैग करते हुए उनसे आग्रह किया है कि वो अपने फैंस को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें. 

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राजनेताओं, खिलाड़ियों, अभिनेताओं से अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनावों में अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट डालने को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया. इसी कड़ी में पीएम ने आमिर खान और सलमान खान को टैग करते हुए उनसे आग्रह किया है कि वो अपने फैंस को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें. आमिर ने पीएम मोदी के इस ट्वीट पर उन्हें जवाब दिया है जो वायरल हो रहा है. 

आमिर ने पीएम मोदी को रीट्वीट करते हुए कहा कि बिलकुल सही सर, माननीय पीएम. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक होने के नाते हम सबको इसमें शामिल होना चाहिए. आओ अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपनी आवाज को बुलंद करें. और वोट दें.  

प्रधानमंत्री ने इनके अलावा पी.वी.सिंधू, साइना नेहवाल, एस. किदांबी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रतन टाटा, आनंद महिंद्रा से भी चुनाव में लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;