PHOTOS: केसरिया पगड़ी में नजर आए आमिर खान, गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब में टेका मत्था!
Advertisement
trendingNow1600019

PHOTOS: केसरिया पगड़ी में नजर आए आमिर खान, गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब में टेका मत्था!

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अब अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)' की शूटिंग में जुट चुके हैं, इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं...

PHOTOS: केसरिया पगड़ी में नजर आए आमिर खान, गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब में टेका मत्था!

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अब अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)' की शूटिंग में जुट चुके हैं. लेकिन इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो लोगों को इतनी पसंद आ रही हैं कि हर तस्वीर वायरल हो चुकी है. जहां बीते दिनों जहां उनकी शूटिंग की तस्वीरें सामने आई थी वहीं अब केसरिया पगड़ी लगाए आमिर गुरुद्वारे में नजर आए हैं. 

आमिर खान पंजाब में स्थित रूपनगर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब के दर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्री भट्ठा साहिब का दर्शन किए और वहां मत्था टेका. ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब के दर पर पहुंचे आमिर खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. देखिए ये तस्वीरें...

इन तस्वीरों में आमिर खान गुरुद्वारा परिसर में नजर आ रहे हैं. उन पर ये केसरिया पगड़ी काफी फब रही है. याद दिला दें कि पिछले बीते हफ्ते से आमिर खान अपनी टीम के साथ चंडीगढ़ में 'लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आमिर के अपोजिट दिखाई देने वाली हैं. '3 इडियट्स' के बाद करीना और आमिर खान की यह दूसरी फिल्म होगी.

आमिर खान की लाडो ने जंगल में कराया PHOTO SHOOT! देखिए इरा खान का यह वाइल्ड अंदाज

कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी फिल्म का टीजर और पोस्टर भी लॉन्च कर दिया है. आमिर खान ने इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'सत श्री अकाल जी, मेरा नाम लाल....लाल सिंह चड्ढा'

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news