Aamir khan अब करेंगे Elli Avrram संग रोमांस! फिल्म के FIRST Look ने मचाई धूम
Advertisement
trendingNow1861254

Aamir khan अब करेंगे Elli Avrram संग रोमांस! फिल्म के FIRST Look ने मचाई धूम

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और एक्ट्रेस एली अवराम (Elli Avrram) का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर छा गया है. लोगों में इस फिल्म के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है. 

फोटो साभार: Instagram@ElliAvrram

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) कई-कई साल के ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आते हैं. जब उनकी फिल्म का ऐलान होता है तब से फिल्म की रिलीज तक उसकी हर खबर चर्चा में रहती है. लेकिन शनिवार को अचानक आमिर खान (Aamir Khan) के फैंस को तब झटका लगा जब उनका एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस पोस्टर में आमिर एकदम अलग अंदाज में एक्ट्रेस एली अवराम (Elli Avrram) के साथ नजर आ रहे हैं. 

जानिए क्या है मामला

आमिर खान (Aamir Khan) और एक्ट्रेस एली अवराम (Elli Avrram) का ये पोस्टर सोशल मीडिया पर छा गया है. लोगों में इस फिल्म के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है. तो आपको बता दें कि ये कोई फोटोशॉप नहीं बल्कि इस पोस्टर को टी-सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम वॉल पर रिलीज किया है. साथ ही यह जानकारी भी दी है कि यह फिल्म 'कोई जाने ना' के गाने 'हरफनमौला' का लुक है. देखिए ये पोस्टर...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

स्टनिंग डांसर लुक में आमिर और एली 

इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि आमिर खान ने एली अवराम को बाहों में लिया हुआ है. आमिर यहां ब्लू शर्ट पर नेवीब्लू कलर का ब्लैजर पहने हुए हैं, वहीं एली पार्टीवेयर बॉडीकॉन ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. लोग इस पोस्टर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई फिल्म की रिलीज डेट जानना चाहता है तो कोई फिल्म के बारे में सब कुछ पता करने की फिराक में है. 

इसे भी पढ़ें: Mithun Chakraborty की लाडली Dishani Chakraborty की खूबसूरती के आगे फीके हैं बाकी स्टारकिड्स, SEE PICS

कब रिलीज होगा ये गाना 

इस पोस्टर को शेयर करते हुए टी-सीरीज ने कैप्शन में लिखा है, 'चारों तरफ फन है! #KoiJaaneNaMovie से #HarFunnMaula की एक झलक. यह गाना 10 मार्च को आ रहा है.' हालांकि अभी इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है कि फिल्म में आमिर खान का रोल कितना बड़ा होगा लेकिन लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वह इस गाने में केमियो करते दिखने वाले हैं. 

साइकोथ्रिलर फिल्म है कोई जाने न 

इस फिल्म 'कोई जाने ना' की बात करें तो इस फिल्म से आमिर खान के करीबी दोस्त अमीन हाजी डायरेक्शन डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में लीड किरदार में कुणाल कपूर नजर आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि यह एक साइकोथ्रिलर फिल्म है.

इसे भी देखें: Priyanka Chopra ने शुरू किया नया बिजनेस, कारोबार के साथ बढ़ाएंगी देश का नाम

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

Trending news