Film Review: परिवार को बचाने के लिए शेरनी बनीं 'Aarya' सुष्मिता सेन
Advertisement
trendingNow1698115

Film Review: परिवार को बचाने के लिए शेरनी बनीं 'Aarya' सुष्मिता सेन

लंबे समय बाद सुष्मिता सेन ने पर्दे पर वापसी की है. आर्या के रोल में सुष्मिता का अभिनय आपका जरूर ध्यान खींचेगा. 

सुष्मिता सेन आर्या ( File Photo )

नई दिल्ली: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और चंद्रचूर सिंह की बेव सीरीज 'आर्या' रिलीज हो गई है. हॉटस्टार पर अपने नौ दमदार एपिसोड के साथ इस वेब सीरीज ने दस्तक दे दी है. लंबे समय बाद सुष्मिता सेन और चंद्रचूर सिंह ने पर्दे पर वापसी की है, ऐसे में दोनों का दमदार अभिनय देखते ही बन रहा है. सस्पेंस, क्राइम, थ्रिलर वेब सीरीज 'आर्या' में सुष्मिता सेन एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जो कि अपने परिवार के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देती हैं. 

  1. 'आर्या' सीरीज से की सुष्मिता सेन ने वापसी
  2. सुष्मिता सेन का अभिनय जीत लेगा आपका दिल
  3. सुष्मिता से साथ चंद्रचूर सिंह का अभिनय भी शानदार

फिल्म: 'आर्या'
कलाकार: सुष्मिता सेन, चंद्रचूर सिंह, नमित दास, सिकंदर खेर, मनीष चौधरी, अंकुर भाटिया
निर्देशक: राम माधवानी, संदीप मोदी और विनोद रावत
अवधि : 9 एपिसोड 

कहानी:   
सुष्मिता सेन आर्या सरीन का रोल प्ले कर रही हैं, जिसका एक खुशहाल परिवार होता है. पति ( चंद्रचूर सिंह ) दवाइयों का कारोबार करते हैं. दोनों के तीन बच्चे होते हैं. अचानक कहानी में ट्विस्ट आ जाता है. आर्या के पति की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है. पति को इंसाफ दिलाने के साथ बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी आर्या पर आ जाती है. दुश्मनों से मुकाबला करने के लिए आर्या खुद को शेरनी की तरह तैयार करती है. अब इन दुश्मनों से अपने परिवार को बचाने में आर्या कितनी सफल होती है ये जानने के लिए आपको हॉटस्टार पर देखना होगा 'आर्या' वेब सीरीज. 

रिव्यू:  
लंबे समय बाद सुष्मिता सेन ने 'आर्या' से दमदार के साथ वापसी की है. सुष्मिता सेन का किरदार हर किसी का दिल जीतता दिखाई दे रहा है. एक अच्छी पत्नी, मां के बाद वो दुश्मनों से कैसे मुकाबला करती नजर आ रही हैं वो वाकई में काबिले तारीफ है. सीरीज में सभी किरदार अपना 100 प्रतिशत देते नजर आ रहे हैं. सस्पेंस के साथ थ्रिलर और पारिवारिक ड्रामा का जो मसाला निर्देशन ने परोसा है वो बेहतरीन है. 'आर्या' में एलेक्स का किरदार भी आपका काफी ध्यान खींचेगा. कुल मिलाकर 'आर्या' सीरीज आपका मनोरंजन करेगी.   

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news