बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) लंबे समय से कोरोना की वजह से नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) लंबे समय से कोरोना की वजह से नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. अमिताभ बच्चन कोरोना से ठीक होकर रविवार को घर पहुंचे. अभिषेक अस्पताल से कब तक डिस्चार्ज होंगे इसकी जानकारी उन्होंने दी है. अभिषेक ने अपने केयर बोर्ड की फोटो शेयर की है. केयर बोर्ड की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हॉस्पिटल में दिन-26, डिस्चार्ज प्लान- नहीं. हां, बच्चन तुम कर सकते हो. #believe. इसका मतलब अभिषेक को और कितने दिन अस्पताल में बिताने हैं इसका अंदाजा उन्हें भी नहीं है.'
बता दें कि बीते 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद घर के बाकी सदस्यों ने भी अपना टेस्ट कराया, जिसमें अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और अराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस बात की जानकारी खुद अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी.
कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या राय और अराध्या बच्चन की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस पर जंग जीती थी.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें