Bhairavi Vaidya Passed Away: टीवी और बड़े पर्दे की एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का निधन हो गया है. कहा जा रहा है कि 8 अक्टूबर को भैरवी ने लंबी बीमारी से जूझते हुए आखिरी सांस ली.
Trending Photos
Bhairavi Vaidya Death: इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. जानी मानी एक्ट्रेस भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) अब हमारे बीच नहीं रहीं. भैरवी काफी समय से बीमार थीं जिसके बाद अब उनका निधन हो गया है. दिवंगत एक्ट्रेस ने अपने करियर में टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम किया और उनके निभाए किरदार लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे. टीवी एक्ट्रेस निशी सक्सेना और सुरभि दास ने उनके निधन की खबर को कन्फर्म किया है. दोनों एक्ट्रेस भैरवी के निधन से काफी दुखी हैं.
अपने करियर में भैरवी ने सलमान खान से लेकर अनिल कपूर स्टारर फिल्मों में काम किया. वो ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना की फिल्म ताल में दिखी थीं. इसके अलावा सलमान खान की चोरी-चोरी चुपके-चुपके तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में भी भैरवी वैद्य ने काम किया था और उनका किरदार आज भी लोगों को याद है. इन दो फिल्मों के अलावा हमराज, हेराफेरी, क्या दिल ने कहा और वॉट्स यॉर राशि में भी वो नजर आईं और बेहतरीन काम किया.
रिपोर्ट्स की माने तो कुल मिलाकर उन्होंने 45 साल तक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम किया. वैसे आपको बता दें कि उनका निधन 8 अक्टूबर को हुआ था. लेकिन इसके बारे में जानकारी काफी समय बाद मीडिया में आई. आखिरी बार उन्हें टीवी सीरियल नीमा डेंजोग्पा में देखा गया था. इसके अलावा गुजराती सिनेमा से भी भैरवी जुड़ी रहीं. उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में काम किया.
लंबी बीमारी के चलते हुई मौत
अब बात कर उनके निधन के कारणों की तो बताया जा रहा है कि भैरवी काफी समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही थीं लेकिन आखिर में वो जिंदगी की जंग हार गईं और अब वो हमारे बीच नहीं हैं.