रियल लाइफ में काफी शांत स्वभाव वाली रम्या ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मल्यालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: वर्ल्डवाइड अपना जादू चलाने वाली और कई रिकॉर्ड बनाने वाली मूवी 'बाहुबली' में राजमाता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस राम्या कृष्णन आज अपना 47 वां जन्मदिन मना रही हैं. साउथ की फेमस एक्ट्रेस राम्या अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन फिल्म 'बाहुबली' उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म के तौर पर देखी जा सकती है क्योंकि इस फिल्म के बाद आज हर कोई राम्या कृष्णन को राजमाता के किरदार से पहचानता है.
रियल लाइफ में काफी शांत स्वभाव वाली रम्या ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मल्यालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं रम्या के नाम दर्जनभर से भी ज्यादा खिताब हैं. इनमें 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी शामिल हैं. राम्या बॉलीवुड फिल्म 'छोटे मियां बड़े मियां' में गोविंदा के साथ रोमांस करती हुई भी नजर आ चुकी हैं.
राम्या का जन्म 15 सितंबर 1970 में चेन्नई में हुआ था और उन्होंने महज 13 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.
उन्होंने सबसे पहले मल्यालम फिल्म 'नेराम पुलरमबोल' में काम किया था, लेकिन किसी वजह से यह फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी और इससे पहले उनकी फिल्म 1985 में 'वेल्लई मानसु' रिलीज हुई थी.
साउथ की फिल्मों में कुछ वक्त काम करने के बाद राम्या को बॉलीवुड की चकाचौंध हिंदी सिनेमा की ओर खींच लाई और राम्या को पहली हिंदी फिल्म 1988 में मिली. इस फिल्म का नाम 'दयावान' है. इस फिल्म में उनके साथ विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित थीं. हालांकि, इस फिल्म से उन्हें ज्यादा पहचान तो नहीं मिली लेकिन इसके बाद वह कई हिंदी फिल्मों में दिखीं. इनमें से कुछ फिल्में 'वजूद' (1998), 'बड़े मियां छोटे मियां' (1998), 'शपथ' (1997), 'लोहा' (1997), 'चाहत' (1996), 'बनारसी बाबू' (1996), 'क्रिमिनल' (1994), 'परंपरा' (1993), 'खलनायक' (1993) हैं.
राम्या ने 12 जून 2003 को तेलुगु फिल्म डायरेक्टर कृष्णा वामसी से शादी कर ली और राम्या ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. इतना ही नहीं उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है और वह पुराने समय में काफी फेमस सीरियल 'शक्तिमान' में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि, फिल्म 'बाहुबली' के बाद आज राम्या को हर कोई शिवगामी के नाम से जानता है और उन्हें पहचानता भी है. यह फिल्म राम्या की जिंदगी की काफी अहम फिल्म भी कही जा सकती है.