एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लगी इस एक्टर के साथ काम करने की लत
Advertisement
trendingNow1348326

एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लगी इस एक्टर के साथ काम करने की लत

तापसी ने गुरुवार को सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन शो के सेट से 75 वर्षीय अभिनेता के साथ एक तस्वीर भी साझा की.

तापसी ने कहा कि इनके साथ काम करने की भूख कभी नहीं मिट सकती (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की लत लग गई है. उन्होंने बिग बी के साथ वर्ष 2016 में 'पिंक' के बाद टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 9' में मंच साझा किया. तापसी ने गुरुवार को सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन शो के सेट से 75 वर्षीय अभिनेता के साथ एक तस्वीर भी साझा की.

इसके साथ उन्होंने कहा, "इस व्यक्ति विशुद्ध रूप से लत है. इनके साथ काम करने की भूख कभी नहीं मिट सकती. 'कौन बनेगा करोड़पति' में मुझे मेरे मस्तिष्क का इस्तेमाल करते हुए देखें." अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित 'पिंक' एक अदालती कार्यवाही पर आधारित थी, जिसमें युवतियों की पसंद और नापसंद का सम्मान करने का मजबूती से संदेश दिया गया था.

 

This man is pure addiction! Can never have enough of sharing screen space with him. Watch me exercising my brain cells tomorrow on KBC!!!

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

इस फिल्म में कीर्ति कुल्हरि, एंड्रिया तारियांग, अंगद बेदी और पीयूष मिश्रा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में थे.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

(इनपुट IANS से भी)

Trending news