उर्मिला मातोंडकर का छलका दर्द, लेटर में लिखा, 'गैरों ने नहीं कांग्रेस नेताओं ने ही मुझे हरवा दिया'
Advertisement
trendingNow1550035

उर्मिला मातोंडकर का छलका दर्द, लेटर में लिखा, 'गैरों ने नहीं कांग्रेस नेताओं ने ही मुझे हरवा दिया'

इन दो नेताओ के नाम लेते हुए उर्मिला ने अपने लेटर में कहा कि स्थानिय स्तर पर इन दो नेताओं ने लोगों तक पहुंचने में कुताही बरती है

उर्मिला मातोंडकर का छलका दर्द, लेटर में लिखा, 'गैरों ने नहीं कांग्रेस नेताओं ने ही मुझे हरवा दिया'

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने पिछले दिनों हुए लोक सभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तरी मुंबई की सीट से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने ईवीएम की गड़बड़ी की बात कही थी. लेकिन अब एक ऐसा लेटर सामने आया है उर्मिला ने अपने लोक सभा क्षेत्र के स्थानीय नेताओं पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ दिया है. 

उर्मिला ने भूषण पाटील और संदेश कोंडविलकर पर यह आरोप लगाया है. यह दोनों नेता पुर्व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम के नजदिकी हैं. ऐसे में इन दो नेताओ के नाम लेते हुए उर्मिला ने अपने लेटर में कहा कि स्थानिय स्तर पर इन दो नेताओं ने लोगों तक पहुंचने में कुताही बरती है. 
उर्मिला का कहना है यह लेटर उन्होनें तात्कालिन मुंबई अध्यक्ष मिलिंद देवरा को लिखा है, 16 मई को यह लेटर लिखा गया है. लेकिन आश्चर्य की बात है कि उर्मिला की तरफ से भी इस लेटर के बारे में अब जानकारी सामने आ रही है. 

fallback

बता दें कि उर्मिला लोक सभा चुनाव में बीजेपी के गोपाल शेट्टी के खिलाफ खड़ी हुई थीं. इस चुनाव में करारी हार मिलने के बाद उर्मिला ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. उर्मिला से पहले 2004 में एक्टर गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर इस सीट पर अपना कब्जा जमाया था. 

fallback

90 के दशक की हिट हीरोइन रही हैं उर्मिला 
4 फरवरी 1974 को मुंबई में पैदा हुई उर्मिला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी. उर्मिला ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म 'रंगीला' से डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और उर्मिला 90 के दशक की हिट हीरोइन रही हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने के बाद उर्मिला ने दो साल पहले खुद से 9 साल छोटे मोहसिन मीर अख्तर से शादी कर ली थी.  

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news