Adipurush: 'राम सिया राम' में जानकी-राघव की इमोशनल लव स्टोरी ने जीता फैंस का दिल, आदिपुरुष के नए गाने का Video है कमाल!
Advertisement
trendingNow11715968

Adipurush: 'राम सिया राम' में जानकी-राघव की इमोशनल लव स्टोरी ने जीता फैंस का दिल, आदिपुरुष के नए गाने का Video है कमाल!

Adipurush New Song: आदिपुरुष का नया गाना राम सिया राम सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. राम सिया राम सॉन्ग वीडियो में जानकी-राघव की इतनी इमोशनल लव स्टोरी देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं.

आदिपुरुष का नया गाना

Adipurush Ram Siya Ram Song: आदिपुरुष फिल्म साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. खूब सारे विवादों के बाद अब फिल्म तारीफें बटोर रही है, हाल में आदिपुरुष का राम सिया राम गाना सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. राम सिया राम गाना रिलीज होते ही चारों तरफ छा गया है. आदिपुरुष के नए गाने के वीडियो में जानकी और राघव की खूबसूरत लेकिन इमोशनल लव स्टोरी देखने को मिल रही है. आदिपुरुष के जय श्रीराम गाने के बाद अब राम सिया राम भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.  

'राम सिया राम' की खूब हो रहीं तारीफें!

आदिपुरुष फिल्म का पहना गाना जय श्रीराम करीब एक हफ्ता पहले रिलीज किया गया था और अब राम सिया राम रिलीज करके फिल्म ने एक बार फिर सुर्खियों में अपनी जगह बना ली है. राम सिया राम के वीडियो में जानकी के रूप में कृति सेनन और राघव के रूप में प्रभास की शानदार अदाकारी और कैमेस्ट्री देख फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं. रामसिया की इमोशनल लवस्टोरी को इस नए गाने में दिखाया गया है कि किस तरह से सिया अपने राघव के लिए महलों को छोड़ आती हैं. फिर सिया राघव के बिछड़ने और फिर से मिलने की कहानी को इस गाने में दिखाया गया है. 

आदिपुरुष का नया गाना हो रहा वायरल

आदिपुरुष का नया गाना राम सिया राम सोशल मीडिया पर रिलीज होने के कुछ ही देर में वायरल होने लगा है. 2 मिनट 50 सेकेंड के इस सॉन्ग के वीडियो को देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं. बता दें, आदिपुरुष फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने जानकी तो सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है. आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने से कई महीनों पहले से लाइमलाइट में बनी हुई है.

Trending news