Confirm: आमिर खान के बाद शाहरुख ने भी छोड़ी राकेश शर्मा की बायोपिक, जानें वजह...
topStories1hindi488699

Confirm: आमिर खान के बाद शाहरुख ने भी छोड़ी राकेश शर्मा की बायोपिक, जानें वजह...

क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद से शाहरुख के आने वाले प्रोजेक्ट्स खबरों में बने हुए हैं. 

Confirm: आमिर खान के बाद शाहरुख ने भी छोड़ी राकेश शर्मा की बायोपिक, जानें वजह...

नई दिल्ली : बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है इसी कड़ी में भारत का नाम अंतरिक्ष में रोशन करने वाले एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की कहानी भी चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में लीड रोल के लिए पहली पसंद आमिर खान थे लेकिन अपने कुछ प्रोजेक्ट्स के चलते आमिर ने फिल्म छोड़ दी. आमिर के बाद फिल्म से बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान जुड़े और अब खबर है कि शाहरुख ने भी इस फिल्म को अलविदा कह दिया है. शाहरुख का फिल्म छोड़ने के पीछे कारण डॉन 3 की शूटिंग बताया जा रहा है. 


लाइव टीवी

Trending news